राहुल गांधी के परभणी दौरे पर मायावती का हमला : कांग्रेस बहा रही है घड़ियाली आंसू, भाजपा पर भी कसा तंज

कांग्रेस बहा रही है घड़ियाली आंसू, भाजपा पर भी कसा तंज
UPT | राहुल गांधी परभणी दौरे पर

Dec 23, 2024 16:09

मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के परभणी दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को राहुल गांधी महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे...

Dec 23, 2024 16:09

Lucknow News : मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के परभणी दौरे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को राहुल गांधी महाराष्ट्र के परभणी पहुंचे। जहां वह हिंसा में मारे गए दो लोगों के परिवारों से मिले। इस पर बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान करने और उनके अनुयायियों के प्रति हीन भावना का परिणाम हैं।

भाजपा और कांग्रेस पर साधा निशाना
मायावती ने कांग्रेस और भाजपा दोनों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दोनों पार्टियों की नीयत और नीति में खोट है और कोई भी पार्टी बाबा साहेब के असली हितैषी नहीं हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा आंबेडकर और उनके अनुयायियों के प्रति जातिवादी और तिरस्कारी रवैया अपनाया है। उनके अनुसार कांग्रेस और भाजपा को दलितों और पिछड़ों की याद केवल तब आती है, जब उनके पास राजनीतिक संकट होता है।



कांग्रेस के रवैये की आलोचना
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि परभणी घटना को लेकर राहुल गांधी का दौरा सिर्फ "घड़ियाली आंसू" बहाना है। उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस के रवैये को आलोचना करते हुए कहा कि इस पार्टी का बाबा साहेब और उनके अनुयायियों के कल्याण के प्रति कोई सच्ची प्रतिबद्धता नहीं है। मायावती ने यह भी कहा कि बहुजन समाज पार्टी बाबा साहेब के आदर्शों के अनुसार राजनीति कर रही है, जबकि अन्य पार्टियां केवल वोट बैंक की राजनीति करती हैं।

आंबेडकर पर दिए गए बयान पर देश्‍भर में होगा शांतिपूर्ण धरना
मायावती ने यह भी अपील की कि बीएसपी द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री के बाबा साहेब के खिलाफ दिए गए बयान को वापस लेने की मांग को लेकर देशभर में शांतिपूर्ण धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दलित और बहुजन समाज के हितों की रक्षा के लिए सभी को जागरूक और सावधान रहना जरूरी है। बता दें कि परभणी शहर के रेलवे स्टेशन के पास 10 दिसंबर को डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा के पास संविधान की प्रतिकृति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिसके बाद वहां हिंसा भड़क उठी थी।

Also Read

मचान के पास 'नो गो जोन' घोषित, रेस्क्यू अभियान तेज

23 Dec 2024 07:45 PM

लखनऊ लखनऊ के रहमान खेड़ा में बाघ का आतंक : मचान के पास 'नो गो जोन' घोषित, रेस्क्यू अभियान तेज

काकोरी के रहमान खेड़ा में बाघ को पकड़ने के लिए बनाए गए कन्ट्रोल रूम को सोमवार को प्रवेश द्वार पर स्थानांतरित कर दिया गया। साथ ही मचान के पास के एरिया को 'नो गो जोन' घोषित किया गया है। और पढ़ें