लखनऊ के रहने वाले लक्ष्मण अवॉर्डी पैरा शटलर अबु हुबैदा ने अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीता।
हौसलों की उड़ान : अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में लखनऊ के अबु हुबैदा ने लहराया तिरंगा, स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास
Dec 15, 2024 18:33
Dec 15, 2024 18:33
अबू हुबैदा और प्रेम कुमार ने जीता स्वर्ण पदक
बहरीन की राजधानी मनामा में आयोजित इस प्रतियोगिता में पुरुष युगल में अंतरराष्ट्रीय शटलर अबु हुबैदा और प्रेम कुमार आले की जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में स्वीजरलैंड के लुका ओल्गैति और इटली के यूरी फेरीगनो को 21-17, 21-10 से हराकर स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा दिया। वहीं, लखनऊ के शशांक को पुरुष एकल के सेमीफाइनल में जर्मनी के थॉमस व्हेडरशील्ड (पैरालंपिक कांस्य पदक 2024) से 21-13, 15-21, 11-21 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। शशांक ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन तीसरे सेट में वह हार गए।
भारतीय टीम ने 27 पदक जीते
इसके अलावा शशांक और अम्मू की जोड़ी को सेमीफाइनल में स्विट्जरलैंड की रिंगली ओल्गैति और कोरिया के पार्क से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। अबू हुबैदा और शशांक जून 2025 में होने वाली एशियन पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में पदक जीतने के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। 10 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक हुई प्रतियोगिता में भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने 27 पदक जीते। इसमें 3 स्वर्ण 7 रजत और 17 कांस्य पदक शामिल हैं।
Also Read
15 Dec 2024 08:21 PM
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रविवार को राज भवन कॉलोनी में जयंती की तैयारियों की समीक्षा की। और पढ़ें