लखनऊ विश्वविद्यालय : 67वां दीक्षांत समारोह 16 सितंबर को, इतने मेधावियों को दिए जाएंगे गोल्ड मेडल

67वां दीक्षांत समारोह 16 सितंबर को, इतने मेधावियों को दिए जाएंगे गोल्ड मेडल
UPT | Lucknow University

Sep 06, 2024 14:28

दीक्षांत समारोह 16 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, और इसके लिए पदकों की प्रस्तावित सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में कुल 193 पदकों के लिए मेधावियों के नाम घोषित किए गए हैं।

Sep 06, 2024 14:28

Lucknow News : विश्वविद्यालय का 67वां दीक्षांत समारोह 16 सितंबर को आयोजित किया जाएगा, और इसके लिए पदकों की प्रस्तावित सूची जारी कर दी गई है। इस सूची में कुल 193 पदकों के लिए मेधावियों के नाम घोषित किए गए हैं। छात्र-छात्राएं विस्तृत सूची विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक द्वारा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।

समारोह में सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राएं
परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी के अनुसार, यदि किसी छात्र को सूची में कोई आपत्ति है तो वह 10 सितंबर तक परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में आपत्ति दर्ज करा सकता है। इसके बाद कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। अस्थायी सूची के अनुसार शैलजा चौरसिया को 10 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रोंज मेडल दिया जाएगा। इसके साथ ही वैष्णवी मिश्रा और रीमा चौधरी को नौ-नौ गोल्ड मेडल प्राप्त होंगे। जूली पटेल और हार्दिक गुप्ता को 6-6 गोल्ड मेडल मिलेंगे, जबकि अर्पिता गोडिन, अर्पन शुक्ला और अनुराग सिंह को 4-4 गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। अन्य छात्र, जैसे निखिल सिंह, अर्शी श्रीवास्तव, जान्हवी पटेल, अदिति बाजपेयी, आदि को 3-3 गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे।

इन छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन  
एमएससी गणित की छात्रा शैलजा चौरसिया को 13 मेडल दिए जाने का प्रस्ताव है, जिसमें विभिन्न गोल्ड, सिल्वर और  ब्रोंज मेडल शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, शैलजा को पुरस्कारस्वरूप एक प्राइज बुक भी दी जाएगी। इसी प्रकार एलएलबी छात्रा वैष्णवी मिश्रा और एमए की छात्रा रीमा चौधरी को दीक्षांत समारोह में नौ-नौ गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा। इन दोनों छात्राओं ने अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बीए की छात्रा जूली पटेल और एमएससी के छात्र हार्दिक गुप्ता को छह-छह गोल्ड मेडल से नवाजा जाएगा, जो उनके विशेष प्रदर्शन को दर्शाते हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय का यह दीक्षांत समारोह कई मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए सम्मानित करेगा।

Also Read

रफ्तार का कहर, महाकुंभ से लौट रहे परिवार के चार लोग जख्मी, जानें कैसे हुआ हादसा

15 Jan 2025 10:01 AM

रायबरेली Raebareli News : रफ्तार का कहर, महाकुंभ से लौट रहे परिवार के चार लोग जख्मी, जानें कैसे हुआ हादसा

रायबरेली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार आगे चल रही एक अन्य कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो... और पढ़ें