लखनऊ विश्वविद्यालय : पीएचडी के लिए अब 15 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन 

पीएचडी के लिए अब 15 नवंबर तक कर सकेंगे आवेदन 
UPT | एलयू में पीएचडी प्रवेश की आवेदन तिथि बढ़ी।

Nov 05, 2024 20:40

लखनऊ विश्वविद्यालय व उससे संबद्घ कॉलेज में सत्र 2024-25 पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।

Nov 05, 2024 20:40

Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय (लवि) व उससे संबद्घ कॉलेज में सत्र 2024-25 पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थी अब 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेज में 44 विषयों की कुल रेगुलर 929 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकेगा। वहीं पार्ट टाइम पीएचडी की 13 विषयों की 35 सीटों के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। रेगुलर सीटों के अन्तर्गत लखनऊ विश्वविद्यालय में 358 और संबद्ध कॉलेज में 571 पीएचडी की रिक्त सीटें हैं। 

एलयूआरएन पंजीकरण अनिवार्य
प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि पीएचडी आवेदन फार्म भरने से पहले हर अभ्यर्थी को एलयूआरएन पंजीकरण कराना अनिवार्य है। अभ्यर्थी के फोटो स्कैन और हस्ताक्षर स्कैन की कॉपी भी 50 केबी के अन्दर होनी चाहिए। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि प्रवेश फार्म की फीस ऑनलाइन जमा करने के बाद 72 के पहले दोबारा न जमा करें।



समर्थ पोर्टल से भरे जा रहे बीफार्मा के परीक्षा फॉर्म
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में पहली बार समर्थ पोर्टल से परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय ने बताया कि विषम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए प्रथम चरण में बीफॉर्म पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष के तृतीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं का परीक्षा फॉर्म एवं निर्धारित परीक्षा शुल्क समर्थ पोर्टल के जरिये भरे जाने के लिए 30 अक्टूबर से 20 नवंबर तक खोल दिया गया है। परीक्षार्थी इस पोर्टल के माध्यम से अपना परीक्षा फॉर्म और शुल्क जमा कर सकते हैं। वहीं अन्य विधाओं की परीक्षा के लिए परीक्षा फॉर्म भरे जाने की सूचना अलग से दी जाएगी। समर्थ पोर्टल पर छात्रों के पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है।

Also Read

खनन विवाद में युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

22 Nov 2024 03:08 PM

लखनऊ Lucknow News : खनन विवाद में युवक को मारी गोली, पुलिस जांच में जुटी

एसीपी ऋषभ रूनवाल ने बताया की यह घटना मिट्टी खनन को लेकर रंगदारी के विवाद में हुई। शिवपुरी गांव के पास सुबह लगभग सात बजे कठवारा निवासी महेंद्र सिंह ने खनन का काम करने वाले कुलदीप सिंह को गोली मार दी। और पढ़ें