लखनऊ विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम शनिवार को नेपाल रवाना हो गयी। विश्वविद्यालय की टीम पहली बार कोई इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलने के लिए विदेश गयी है।
टी-20 : लखनऊ विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम नेपाल रवाना, डीयू से होगा पहला मैच
Jan 18, 2025 21:49
Jan 18, 2025 21:49
कुलपति ने खिलाड़ियों को दी अग्रिम शुभकामनाएं
लखनऊ विश्वविद्यालय की टीम को रवाना होने से पहले क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो अजय कुमार आर्य ने कुलपति आलोक कुमार राय का परांजपे पवेलियन ग्राउंड में स्वागत किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कुलपति ने सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी। नेपाल गई 17 सदस्यीय टीम के साथ मुख्य कोच उबैद कमाल एवं सहायक कोच शोएब कमाल तथा मैनेजर डॉ अरुण कुमार हैं। टीम के कप्तान आनन्द सागर हैं। कुलपति ने क्रिकेट टीम को भारत का झंडा का झंडा देकर रवाना किया।
लवि की टीम पहली बार विदेश में खेली अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट
क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो. अजय कुमार आर्य ने बताया कि आज तक लखनऊ विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार कोई टीम इंटरनेशनल टूर्नामेंट खेलेगी। उन्होंने बताया कि एलयू की टीम अपना पहला मैच दिल्ली विश्वविद्यालय से 23 जनवरी को खेलेगी। टीम का चयन करने में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडे, मोहम्मद उबेद कमल, जावेद एवं अरुण कुमार और आसिफ ने अहम भूमिका निभाई।
17 सदस्यी दल में लवि के खिलाड़ी
आनंद सागर कैप्टन, मनोज कांडपाल, आदित्य प्रताप सिंह, अमृत सिंह, अर्जुन रायज्यादा, ओंकार सिंह, अंश रावत, सैयद मोहम्मद मेहंदी, आशीष यादव, अभिषेक सोनी, यशवर्धन सिंह, अभिषेक प्रकाश, सैयद मोहम्मद रिजवी, हर्षवर्धन प्रताप सिंह, सिद्धार्थ दीक्षित और राहुल दास।