लखनऊ विश्वविद्यालय : कुलपति ने कहा- छात्रों को बैक पेपर के लिए साल भर नहीं करना होगा इंतजार

कुलपति ने कहा- छात्रों को बैक पेपर के लिए साल भर नहीं करना होगा इंतजार
UPT | लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय।

Jul 06, 2024 18:38

कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि वर्तमान में अगर किसी विद्यार्थी का सम सेमेस्टर में बैक पेपर आता है, तो उसे अगले सम सेमेस्टर में ही परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। यही नियम विषम सेमेस्टर के लिए भी लागू है

Jul 06, 2024 18:38

Short Highlights
  • साल के किसी भी समय बैक पेपर दे सकेंगे छात्र 
  • एकेटीयू में नए सत्र से लागू होगा नियम 
Lucknow News : लखनऊ विश्वविद्यालय में अब छात्रों को बैक पेपर देने के लिए साल के अंत तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। विश्वविद्यालय ने ऐसा प्रावधान तैयार किया है जिससे विद्यार्थी साल के किसी भी समय बैक पेपर की परीक्षा दे सकेंगे। इस योजना के लिए रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसे आगामी सत्र से लागू करने की योजना है,ये प्रस्ताव एकेडमिक काउंसिल और कार्य परिषद की बैठक में रखा जाएगा। अनुमति मिलने के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।

बैक पेपर के लिए इंतजार खत्म 
लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने बताया कि वर्तमान में अगर किसी विद्यार्थी का सम सेमेस्टर में बैक पेपर आता है, तो उसे अगले सम सेमेस्टर में ही परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। यही नियम विषम सेमेस्टर के लिए भी लागू है, जिससे छात्रों को एक वर्ष इंतजार करना पड़ता है। कुलपति ने कहा कि इस प्रावधान के कारण अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है, क्योंकि उनका एक वर्ष बर्बाद हो जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय इस योजना को लागू करने की तैयारी कर रहा है। प्रो. राय ने बताया कि बैक पेपर पर काम चल रहा है और कुछ दिनों में यह तैयार हो जाएगा। इसके बाद आवश्यक मंजूरी प्राप्त कर इसे लागू कर दिया जाएगा।

एकेटीयू नए सत्र से लागू करेगा कैरी ओवर परीक्षा
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) ने सत्र 2024-25 से नया प्रावधान लागू करने का निर्णय किया है। इसके तहत हर सप्ताह कैरी ओवर परीक्षा आयोजित की जाएगी। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पाठ्यक्रम और परीक्षा को सरल बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। अब हर रविवार को कैरी ओवर परीक्षा होगी, जिससे छात्रों को बैक पेपर देने के लिए साल भर इंतजार नहीं करना पड़ेगा। छात्रों पर परीक्षा का दबाव भी कम होगा। यह प्रस्ताव एकेडमिक काउंसिल की बैठक में पास हो गया है और अब इसे कार्य परिषद की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा। 

Also Read

पीड़ित परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, पांच बीघा खेत और मुख्यमंत्री आवास

5 Oct 2024 02:19 PM

लखनऊ अमेठी हत्याकांड पर सीएम योगी का बड़ा फैसला : पीड़ित परिवार को मिलेगी सरकारी नौकरी, पांच बीघा खेत और मुख्यमंत्री आवास

विधायक मनोज पांडेय ने बताया कि सीएम योगी ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। परिवार को मुख्यमंत्री आवास और चौबीस घंटे के भीतर पांच बीघा जमीन का पट्टा करने का जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है। साथ ही परिवार के सदस्यों को आयुष्मान कार्ड और मृतक आश्रित नौक... और पढ़ें