उत्तर प्रदेश के मध्यांचल क्षेत्र में विद्युत निगम के तहत 14 जिलों के 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं ने जनवरी से लेकर अब तक अपने बिजली कनेक्शन कटवा दिए है। इनमें से 11 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं ने सौर ऊर्जा सिस्टम अपनाया है
बिजली कनेक्शन कटवाने में बहराइच सबसे आगे : सौर ऊर्जा पर शिफ्ट हो रहे परिवार, 17 हजार लोगों को क्यों खोज रहा विभाग?
Nov 05, 2024 15:17
Nov 05, 2024 15:17
- कनेक्शन कटवाने में बहराइच सबसे आगे
- रायबरेली में अभी कम है जागरुकता
- विभाग तलाश रहा 17 हजार उपभोक्ता
सौर ऊर्जा की ओर बढ़ रहा रुझान
उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ता अब सौर ऊर्जा के विकल्प की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं। विद्युत निगम के आंकड़ों के अनुसार, मध्यांचल क्षेत्र में 11 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं ने सोलर सिस्टम इंस्टॉल किया है, जिससे वे 500 यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन कर रहे हैं। सौर ऊर्जा से न केवल उनकी बिजली की जरूरतें पूरी हो रही हैं, बल्कि वे अपने उत्पन्न बिजली को बिजली विभाग को बेचकर अतिरिक्त आय भी कर रहे हैं।
बिजली कनेक्शन कटवाने में बहराइच आगे
मध्यांचल विद्युत निगम के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक बिजली कनेक्शन बहराइच जिले में कटवाए गए हैं, जहां 4256 उपभोक्ताओं ने अपना कनेक्शन कटवाया। इसके बाद गौरीगंज (3676), बरेली ग्रामीण (2149) और अकबरपुर (1904) जिलों का नाम आता है। हालांकि, इन जिलों में सौर ऊर्जा अपनाने की दर भी काफी ऊँची रही है, जहां बहराइच में 2315 और गौरीगंज में 1822 उपभोक्ताओं ने सोलर सिस्टम लगाया। बिजली कनेक्शन कटवाने के मामले में इन जिलों के बाद बाराबंकी, गोला और सीतापुर जैसे जिले भी शामिल हैं, जहां कई उपभोक्ताओं ने सोलर पैनल की ओर रुख किया है।
रायबरेली में अभी कम है जागरुकता
हालांकि कई जिलों में बिजली कनेक्शन कटवाने का सिलसिला जारी है, वहीं कुछ जिलों में कनेक्शन कटवाने की दर अपेक्षाकृत कम रही है। रायबरेली नगर, बरेली नगर, रायबरेली ग्रामीण और लखीमपुर जैसे जिले इस सूची में शामिल हैं। रायबरेली नगर में केवल 227 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन कटवाए, जबकि बरेली सिटी में यह संख्या 249 रही। इन जिलों में सौर ऊर्जा अपनाने का प्रतिशत भी अन्य जिलों की तुलना में बेहतर रहा है।
विभाग तलाश रहा 17 हजार उपभोक्ता
मध्यांचल विद्युत निगम अब उन 17 हजार उपभोक्ताओं का सत्यापन करने जा रहा है, जिन्होंने न तो सौर ऊर्जा सिस्टम अपनाया है और न ही अपने कनेक्शन को सक्रिय रखा है। निगम के अधिकारियों का मानना है कि अधिकतर उपभोक्ता उच्च बिजली बिल से बचने के लिए दूसरे के नाम से कनेक्शन ले सकते हैं, जिसकी जांच की जाएगी। इसके लिए निगम ने सभी जिलों के एसई (सर्विस इंजीनियर) को निर्देश दिए हैं कि वे स्थलीय सत्यापन करें और यह सुनिश्चित करें कि उपभोक्ता बिना बिजली के कैसे रह रहे हैं।
Also Read
22 Nov 2024 04:51 PM
बोर्ड ने कहा कि भर्ती का अंतिम परिणाम तभी जारी किया जाएगा जब पूरी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जैसा कि यूपीएससी द्वारा भी किया जाता है... और पढ़ें