अमृत स्नान के लिए तैयार महाकुंभ : कानपुर-उन्नाव की टेनरियां रहेंगी बंद, सरकार गिनाएगी साढ़े सात साल की उपलब्धियां

कानपुर-उन्नाव की टेनरियां रहेंगी बंद, सरकार गिनाएगी साढ़े सात साल की उपलब्धियां
UPT | महाकुंभ 2025

Jan 10, 2025 13:05

कानपुर और उन्नाव की टेनरियां गंगा नदी के जल को प्रदूषित करने के मुख्य स्रोतों में से एक मानी जाती हैं। गंगा में प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के माध्यम से टेनरियों...

Jan 10, 2025 13:05

Kanpur News : प्रयागराज महाकुंभ 2025 का आगाज 13 जनवरी से हो रहा है और इस बार सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए गंगा के शुद्ध जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। 13 जनवरी को अमृत स्नान (पौष पूर्णिमा) से पहले कानपुर और उन्नाव की टेनरियां शुक्रवार 10 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद रहेंगी। इस फैसले से गंगा में गंदा और रंगीन पानी बहने से रोका जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ गंगाजल मिल सके।

गंगा में प्रदूषण रोकने के लिए टेनरी बंदी
कानपुर और उन्नाव की टेनरियां गंगा नदी के जल को प्रदूषित करने के मुख्य स्रोतों में से एक मानी जाती हैं। गंगा में प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के माध्यम से टेनरियों को बंद करने का आदेश जारी किया है। इन टेनरियों का बंद होना महाकुंभ के दौरान गंगा के जल की स्वच्छता बनाए रखने के लिए जरूरी कदम है। टेनरियां 10 से 14 जनवरी तक बंद रहेंगी। जो पहले अमृत स्नान और मकर संक्रांति के स्नान के दौरान लागू होगी।


गंगा में गंदा पानी नहीं जाएगा
कानपुर और उन्नाव की टेनरियों से पांच दिनों तक कोई भी गंदा और रंगीन पानी गंगा में नहीं जाएगा। इसका मुख्य कारण यह है कि गंगा का जल इन दोनों शहरों से प्रयागराज तक पहुंचने में तीन दिन का समय लेता है। इसलिए, महाकुंभ के छह प्रमुख स्नान से तीन दिन पहले इन टेनरियों को बंद कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) ने इस आदेश को लागू किया है। जिससे यह सुनिश्चित होगा कि श्रद्धालु महाकुंभ में शुद्ध गंगाजल का अनुभव कर सकें। बोर्ड के सदस्य सचिव संजीव कुमार ने बताया कि पौष पूर्णिमा स्नान (13 जनवरी) के लिए 10 से 13 जनवरी तक और मकर संक्रांति स्नान (14 जनवरी) के लिए 11 से 14 जनवरी तक टेनरियां बंद रहेंगी।

महाकुंभ में अन्य स्नान की तारिख
  • मौनी अमावस्या स्नान : 26 से 29 जनवरी तक
  • वसंत पंचमी स्नान : 31 जनवरी से 3 फरवरी तक
  • माघी पूर्णिमा स्नान : 9 से 12 फरवरी तक
  • महाशिवरात्रि स्नान : 23 से 26 फरवरी तक
महाकुंभ में सरकार की सात वर्षों की उपलब्धियां भी प्रदर्शित की जाएंगी
महाकुंभ के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने डबल इंजन सरकार के तहत सात वर्षों की विकासात्मक उपलब्धियों की प्रदर्शनी की योजना बनाई है। इस उद्देश्य के लिए सरकार ने एक 40 पेज की बुकलेट तैयार की है। जिसमें राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, योजनाओं और अभियानों की जानकारी दी जाएगी। इस बुकलेट में प्रमुख रूप से राज्य की कानून व्यवस्था, अवस्थापना सुविधाओं, कृषि, निवेश और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में किए गए कार्यों का उल्लेख होगा। विशेष रूप से बुकलेट में सरकार की योजनाओं के तहत वंचित वर्गों, महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए किए गए कार्यों का भी उल्लेख होगा। सरकार ने इस बुकलेट की टैगलाइन "सुशासन, विकास और रोजगार" रखी है और इसके कवर पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गंगा पूजन करते हुए तस्वीर को जगह दी गई है। यह बुकलेट महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे राज्य सरकार के कार्यों से अवगत हो सकें।

सुदृढ़ कानून व्यवस्था के प्रयास
उत्तर प्रदेश सरकार ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए जीरो टोलरेंस की नीति को जारी रखा है। अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और अपराधों में कमी लाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। जिससे महाकुंभ के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति और बेहतर बनाई जा सके।

Also Read

बच्चों के समग्र विकास-सामाजिक कौशल के साथ शिक्षकों की कार्यकुशलता में करेगा इजाफा

10 Jan 2025 05:06 PM

लखनऊ एससीईआरटी यूपी सम्पूर्ण मॉड्यूल : बच्चों के समग्र विकास-सामाजिक कौशल के साथ शिक्षकों की कार्यकुशलता में करेगा इजाफा

यह मॉड्यूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देता है। यह पहल बच्चों के अनुभव आधारित शिक्षा और शिक्षकों को बहुविषयक दृष्टिकोण के साथ प्रशिक्षित करने के लिए बनाई गई है। और पढ़ें