एससीईआरटी यूपी सम्पूर्ण मॉड्यूल : बच्चों के समग्र विकास-सामाजिक कौशल के साथ शिक्षकों की कार्यकुशलता में करेगा इजाफा

बच्चों के समग्र विकास-सामाजिक कौशल के साथ शिक्षकों की कार्यकुशलता में करेगा इजाफा
UPT | SCERT UP

Jan 10, 2025 17:06

यह मॉड्यूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देता है। यह पहल बच्चों के अनुभव आधारित शिक्षा और शिक्षकों को बहुविषयक दृष्टिकोण के साथ प्रशिक्षित करने के लिए बनाई गई है।

Jan 10, 2025 17:06

Lucknow News :  राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई पहल करते हुए, एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल 'सम्पूर्ण' को प्रस्तुत किया है। दावा किया जा रहा है कि यह मॉड्यूल न केवल शिक्षकों की कार्यकुशलता को बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि बच्चों के समग्र व्यक्तित्व और सामाजिक कौशल को भी विकसित करेगा। यह मॉड्यूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत बच्चों को अनुभव आधारित और समग्र शिक्षा देने की दिशा में एक सशक्त प्रयास है।

मॉड्यूल का उद्देश्य और विशेषताएं
'सम्पूर्ण' मॉड्यूल का लक्ष्य शिक्षकों को नई शैक्षिक विधियों से परिचित कराना और उनके समय की बचत करते हुए बच्चों की रचनात्मकता, नैतिकता और कल्पनाशीलता को विकसित करना है। इसकी कुछ प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं:
  • बच्चों के व्यक्तित्व और सामाजिक कौशल को समग्र शिक्षा के माध्यम से विकसित करना।
  • भाषा, पर्यावरण, नैतिक शिक्षा, और जीवन कौशल जैसे विषयों पर विशेष जोर।
  • अनुभव आधारित और प्रभावी शिक्षण विधियों से शिक्षकों को परिचित कराना।
  • शिक्षकों को विद्यालय और बच्चों के बीच अधिक समय बिताने का अवसर प्रदान करना।
  • कंटेंट की पुनरावृत्ति और द्विविधा को कम करना।
  • बच्चों को जिम्मेदार नागरिक बनाने पर केंद्रित।


दो दिवसीय कार्यशाला : शिक्षकों की भूमिका को किया गया मजबूत
एससीईआरटी के गंगा सभागार में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में प्राथमिक स्तर के शिक्षकों के लिए तैयार किए गए इस मॉड्यूल पर विस्तृत चर्चा हुई। एससीईआरटी के निदेशक गणेश कुमार और संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने इस कार्यक्रम में शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप बहुविषयक प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला में 35 प्रशिक्षणार्थियों ने मॉड्यूल के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया।

शिक्षकों के कौशल में सुधार और नवाचार की कवायद
निदेशक गणेश कुमार ने बताया कि यह मॉड्यूल शिक्षकों को परिमार्जन (अपग्रेडेशन) पर ध्यान केंद्रित करने में मदद करेगा। इससे शिक्षकों के कौशल में सुधार होगा और शिक्षण में नवाचार आएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पहल विद्यालयों में सकारात्मक परिवर्तन लाएगी। संयुक्त निदेशक डॉ. पवन सचान ने कहा कि 'सम्पूर्ण' मॉड्यूल शिक्षकों को सीमित समय में अधिक प्रभावी और बहुविषयक प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इसके तहत शिक्षक, बच्चों के साथ अधिक समय बिताकर उनके समग्र विकास में अपनी भूमिका को और प्रभावशाली बना सकेंगे।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का प्रभाव
यह मॉड्यूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देता है। यह पहल बच्चों के अनुभव आधारित शिक्षा और शिक्षकों को बहुविषयक दृष्टिकोण के साथ प्रशिक्षित करने के लिए बनाई गई है। एससीईआरटी की इस पहल से बच्चों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी, बल्कि वे एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी अग्रसर होंगे।
 

Also Read

13 जनवरी को काली पट्टी बांधकर विरोध, 42 जिलों में आरक्षण समाप्त होने को लेकर अभियंता भड़के

10 Jan 2025 07:47 PM

लखनऊ UPPCL Privatisation : 13 जनवरी को काली पट्टी बांधकर विरोध, 42 जिलों में आरक्षण समाप्त होने को लेकर अभियंता भड़के

एनर्जी टास्क फोर्स की बैठक में कंसल्टेंट का प्रस्ताव पास होते ही शुक्रवार को पूरे प्रदेश में दलित व पिछड़ा वर्ग के अभियंताओं में भारी रोष देखने को मिला। सभी ने सर्वसम्मति से तय किया कि इस आंदोलन को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की संवैधानिक व्यवस्था के सम्मान से जोड़कर आंदोलन क... और पढ़ें