सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह घने कोहरे के चलते एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। किसान पथ पर तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई।
Lucknow News : किसान पथ पर सड़क हादसा, ट्रक और डीसीएम में भिड़ंत, दो घायल
Jan 06, 2025 12:16
Jan 06, 2025 12:16
कैसे हादसा हुआ
यह दुर्घटना सोमवार सुबह करीब पांच बजे पासिन ढकवा गांव के पास हुई। घना कोहरा होने के कारण दृश्यता बेहद कम थी, जिससे दोनों गाड़ियां एक-दूसरे को देख नहीं पाईं और टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम चालक गाड़ी के अंदर बुरी तरह फंस गया।
पुलिस की तत्परता ने बचाई जान
हादसे की सूचना मिलते ही सुशांत गोल्फ सिटी थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से डीसीएम चालक को बाहर निकाला और उसे गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है।
ट्रक चालक मौके से हुआ फरार
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर उसकी जांच शुरू कर दी है। डीसीएम चालक की पहचान और उसके परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया जारी है। हादसे के चलते किसान पथ पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाने और यातायात सामान्य करने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
Also Read
7 Jan 2025 11:09 PM
सड़क हादसों को कम करने और यातायात नियमों के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। राजधनी के सरकारी विभागों के कर्मचारियों और अधिकारियों को अब बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के दफ्तर में प्रवेश नहीं मिलेगा। और पढ़ें