राजधानी लखनऊ के अमीनाबाद स्थित लाटूश रोड पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के गोदाम में भयंकर आग लगने की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
Lucknow News : अमीनाबाद की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का गोदाम जलकर खाक
Sep 26, 2024 13:45
Sep 26, 2024 13:45
आग से फैली अफरा-तफरी
आग लगते ही बिल्डिंग में रहने वाले लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकलने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने के बाद कई लोग अंदर फंस गए थे, लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया। जैसे ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लोगों को राहत मिली। दमकल कर्मियों ने न केवल आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया बल्कि बिल्डिंग में फंसे लोगों को बाहर निकालने का काम भी तेज़ी से किया। बाहर निकलने वाले कुछ लोगों ने कहा कि फायर ब्रिगेड की टीम अगर समय पर नहीं पहुंचती, तो स्थिति बहुत गंभीर हो सकती थी। मौके पर दमकलकर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। लोगों के चेहरे पर बचने की खुशी और राहत साफ झलक रही थी।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग का अंदेशा
मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया की यहां इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का गोदाम था, उन्होंने बताया की बिल्डिंग में आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। स्थानीय लोगों ने दमकलकर्मियों को बताया कि अचानक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से धुआं उठने लगा। जैसे ही आग की गंभीरता को महसूस किया गया, लोगों ने तुरंत आपातकालीन सेवाओं को सूचित किया। देखते-देखते आग ने इमारत के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया था। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की, जिसमें हाइड्रोलिक क्रेन की भी मदद ली गई।
इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर हुआ खाक
अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का गोदाम था, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग इतनी भयानक थी कि दमकल कर्मियों को दीवार तोड़कर सुराख बनाना पड़ा ताकि आग पर काबू पाया जा सके। आग ने पड़ोस के एक और मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया, जिससे नुकसान और बढ़ गया। घटनास्थल को देखते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन संपत्ति का भारी नुकसान हुआ है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि आग लगने के सटीक कारण का पता लगाया जा सके।
Also Read
5 Jan 2025 01:36 AM
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- यूपी की सत्ता में विराजमान योगीजी योगी नहीं... और पढ़ें