बाजारखाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऐशबाग इलाके में मंगलवार को एक पंचर की दुकान में अचानक आग लग गई। यह दुकान एक पेट्रोल पंप के ठीक बगल में स्थित थी। देखते—देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और इलाके में हड़कंप मच गया।
Lucknow News : पेट्रोल पंप के बगल में पंचर की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल टीम की तत्परता से टला बड़ा हादसा
Jan 21, 2025 15:03
Jan 21, 2025 15:03
जनरेटर में चिंगारी से हुई घटना
बाजारखाला थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में आग लगने की वजह जनरेटर से उठी चिंगारी बताई जा रही है। दुकान में रखा जनरेटर शॉर्ट सर्किट की वजह से आग की चपेट में आया, जिसने देखते ही देखते पूरी दुकान को अपनी गिरफ्त में ले लिया। दमकल टीम और पुलिस के संयुक्त प्रयासों से आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया। दमकलकर्मियों ने बताया कि यदि आग पर जल्दी काबू नहीं पाया जाता, तो पास स्थित पेट्रोल पंप भी इसकी चपेट में आ सकता था, जिससे एक बड़ा हादसा हो सकता था।
दुकान जलकर खाक
दमकल विभाग और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पहले इलाके को खाली कराया। स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, आग के कारण पंचर की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दुकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। घटना के बाद दुकान संचालक और इलाके के लोगों में भय का माहौल है।
पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आग लगने की सही वजह की पुष्टि की जा रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि क्या आग लगने की घटना में किसी प्रकार की लापरवाही हुई है। अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
Also Read
21 Jan 2025 07:02 PM
उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली उच्च न्यायालय की डबल बेंच ने एक ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट के मामले में निर्णय सुनाया था कि कोई भी ड्राफ्ट डॉक्यूमेंट का कोई लीगल स्टेटस नहीं होता। ऐसे में उत्तर प्रदेश में एक ड्राफ्ट एसबीडी को लीगल स्टेटस मानकर इतनी बड़ी कार्रवाई क्यों की जा र... और पढ़ें