Lucknow News : मेडिकल छात्रा ने हॉस्टल की छत से लगाई छलांग, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती

मेडिकल छात्रा ने हॉस्टल की छत से लगाई छलांग, गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती
UPT | KGMU

Jan 14, 2025 12:57

घटना के तुरंत बाद हॉस्टल प्रबंधन ने छात्रा के परिजनों को सूचित किया। परिजनों के आने के बाद ही मामले की आगे की जांच और कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल छात्रा की मानसिक स्थिति और इस कदम के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Jan 14, 2025 12:57

Lucknow News : किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) की छात्रा के इमारत से छलांग लगाने का मामला सामने आया है। घटना में मेडिकल की एक छात्रा ने केजीएमयू के क्वीन मैरी हॉस्पिटल के पास स्थित गर्ल्स हॉस्टल की छत से छलांग लगा दी। इस घटना से हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई। छात्रा को गंभीर हालत में आनन-फानन में ट्रामा सेंटर ले जाया गया।

कानपुर की रहने वाली है छात्रा, कूल्हे की दोनों हड्डियां टूटीं
छात्रा के बारे में जानकारी मिली है कि वह मेडिसिन विभाग में पढ़ाई कर रही थी और कानपुर की निवासी है। एक सप्ताह पहले ही वह अपने घर से हॉस्टल लौटी थी। मंगलवार सुबह जब यह घटना हुई, तो हॉस्टल के चपरासी ने छात्रा को जमीन पर गिरा हुआ पाया। छात्रा की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, उसके कूल्हे की दोनों हड्डियां टूट चुकी हैं। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।



घरवालों को दी गई जानकारी, घटना से हॉस्टल में फैली दहशत
घटना के तुरंत बाद हॉस्टल प्रबंधन ने छात्रा के परिजनों को सूचित किया। परिजनों के आने के बाद ही मामले की आगे की जांच और कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल छात्रा की मानसिक स्थिति और इस कदम के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। इस घटना से हॉस्टल में मौजूद अन्य छात्राएं भी सकते में हैं। उन्हें छात्रा के इस अप्रत्याशित कदम उठाने पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है। छात्रा मानसिक रूप से किसी दबाव में हो सकती है। हालांकि, घरवालों के बयान और छात्रा की स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही कारणों का पता चल सकेगा।
 

Also Read

रफ्तार का कहर, महाकुंभ से लौट रहे परिवार के चार लोग जख्मी, जानें कैसे हुआ हादसा

15 Jan 2025 10:01 AM

रायबरेली Raebareli News : रफ्तार का कहर, महाकुंभ से लौट रहे परिवार के चार लोग जख्मी, जानें कैसे हुआ हादसा

रायबरेली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार आगे चल रही एक अन्य कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो... और पढ़ें