खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस ऐप के माध्यम से प्रदेश के खनन पट्टों पर निगरानी की व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह ऐप खनन पट्टा धारकों, संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही को भी सुनिश्चित करेगा
Lucknow News : खनन पट्टों पर एप से रखी जाएगी नजर, सिंगल क्लिक पर मिलेगी ऑनलाइन जानकारी
Nov 12, 2024 20:35
Nov 12, 2024 20:35
अवैध खनन पर लगेगा अंकुश
खनन निदेशक माला श्रीवास्तव ने इस पहल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस ऐप के माध्यम से प्रदेश के खनन पट्टों पर निगरानी की व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह ऐप खनन पट्टा धारकों, संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की जवाबदेही को भी सुनिश्चित करेगा, जिससे अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।
ऐप से खनन पट्टों की ऑनलाइन जानकारी
निदेशक माला श्रीवास्तव ने बताया यह ऐप हमें खनन पट्टों के पूरे क्षेत्र की जानकारी ऑनलाइन प्रदान करेगा, जिससे न केवल अवैध खनन पर नजर रखना आसान होगा, बल्कि इससे खनन पट्टा धारकों की गतिविधियों पर भी नियंत्रण रखना संभव होगा। इसके द्वारा अधिकारियों को किसी भी प्रकार की अनियमितताओं का तत्काल पता चल सकेगा, जिससे समय रहते कार्रवाई की जा सकेगी।
अवैध खनन पर प्रभावी नियंत्रण
नए निरीक्षण ऐप से अवैध खनन पर अंकुश लगाना आसान हो जाएगा। इस एप के माध्यम से संबंधित अधिकारियों द्वारा किए गए निरीक्षण को तुरंत ट्रैक किया जा सकेगा और यह पता चल सकेगा कि क्या खनन कार्य निर्धारित मानकों और नियमों के अनुसार हो रहा है या नहीं। इससे खनन पट्टों में हो रहे किसी भी प्रकार के उल्लंघन की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी। अवैध खनन के कारण प्रदेश को भारी नुकसान उठाना पड़ता है, लेकिन अब इस एप की मदद से राजस्व में इजाफा होने की संभावना है।
अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय द्वारा इस एप के इस्तेमाल को लेकर अधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया गया है। मुख्यालय सहित संबंधित जिलों के अधिकारियों को ऐप का सही उपयोग करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि ऐप का उपयोग प्रभावी ढंग से किया जाए, जिलों में संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पहले से ही ऐप के उपयोग के लिए प्रशिक्षित हो चुके हैं।
Also Read
22 Nov 2024 09:51 AM
केशव मौर्य ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस का गैर-जिम्मेदाराना रवैया भारतीय लोकतंत्र को कमजोर करने का असफल प्रयास है। हर प्रकरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर झूठे आरोप लगाना फैशन बन चुका है। देश का भरोसा भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर है, कांग्रेस और राहुल ग... और पढ़ें