लखनऊ में 25 हजार से अधिक टीबी मरीज : नए रोगियों को मिलेंगे एक हजार रुपये

नए रोगियों को मिलेंगे एक हजार रुपये
UPT | टीबी मरीजों को मिलेंगे एक हजार रुपये।

Nov 03, 2024 17:37

टीबी मरीजों के पोषण स्तर में सुधार और मृत्यु दर को कम करने के लिए अब नई पहल की गई है। केन्द्रीय निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी रोगियों को दिए जाने वाली पोषण सहायता राशि 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है।

Nov 03, 2024 17:37

Lucknow News : टीबी मरीजों के पोषण स्तर में सुधार और मृत्यु दर को कम करने के लिए अब नई पहल की गई है। केन्द्रीय निक्षय पोषण योजना के तहत टीबी रोगियों को दिए जाने वाली पोषण सहायता राशि 500 से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रतिमाह कर दी गई है। टीबी मरीजों का पोषण भत्ता एक नवंबर से लागू हो गया है। यूपी की राजधानी लखनऊ में 25 हजार से अधिक टीबी मरीज हैं। फिलहाल टीबी से संक्रमित नए मरीजों को सहायता राशि दी जाएगी। 

हर साल छह हजार रुपये की बढ़ोतरी
भारत को 2025 तक टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है  इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। कुपोषण से टीबी रोग के संक्रमण की अधिक संभावना रहती है। इसलिए बेहतर पोषण पर जोर दिया जा रहा है। कार्यवाहक सीएमओ डॉ. बीएन यादव ने बताया कि सरकार की ओर से सभी टीबी मरीजों का पोषण भत्ता एक हजार रुपये कर दिया गया है। यह राशि मरीजों के खातों में तीन माह पर तीन हजार रुपये पहुंचेगा। हर साल छह हजार रुपये की बढ़ोतरी पोषण भत्ते में की गई है। सभी नये लाभार्थियों के साथ प्रभावी तिथि के बाद पुराने चिह्नित टीबी मरीजों को भी यह लाभ मिलेगा। यह लाभ 3000 रुपये की दो बराबर किस्तों में दिया जाएगा।



नए टीबी के मरीजों को मिलेगा लाभ
एसीएमओ डॉ. अतुल सिंघल ने बताया कि जनपद में टीबी के 25030 मरीजों का इलाज चल रहा है। इन्हें प्रतिमाह शासन की ओर से पोषण राशि 500 रुपए मिल रही थी। अब शासन ने इसे बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया है। नई धनराशि का लाभ नए टीबी के मरीजों को मिलेगा, जो मरीज एक नवंबर के बाद जिले में टीबी के पॉजिटिव मिलेंगे। बढ़ी पोषण धनराशि अब लागू हो गई है। 

Also Read

सचेत, सजग और सावधान रहें,  सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

22 Nov 2024 11:57 PM

लखनऊ मतगणना से पहले अखिलेश ने चेताया : सचेत, सजग और सावधान रहें, सभी नौ सीटों के प्रत्याशियों को दीं ये नसीहतें

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें