लखनऊ में मंगलवार को प्रशासन ने स्व. मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा अंसारी की संपत्ति पर बड़ी कार्रवाई की। विभूतिखंड इलाके में स्थित गोमतीनगर के चेल्सिया टावर में उनका फ्लैट नंबर 1402 कुर्क कर दिया गया।
Lucknow News : मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसा की संपत्ति कुर्क, 54 लाख का फ्लैट सील, ढोल नगाड़े के साथ हुई कार्रवाई
Nov 26, 2024 20:40
Nov 26, 2024 20:40
फ्लैट की कीमत 54.12 लाख रुपये
मंगलवार को नायब तहसीलदार श्रेया मिश्रा, गाजीपुर थाने के एसआई सुनील सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में फ्लैट को सील कर दिया गया। प्रशासन का कहना है कि इस फ्लैट की कीमत 54.12 लाख रुपये है। इस फ्लैट पर सरकारी आदेश चिपकाकर इसे सील कर दिया गया, ताकि किसी भी व्यक्ति को इस पर कब्जा करने या इसे किसी अन्य तरीके से इस्तेमाल करने से रोका जा सके।
ढोल-नगाड़े बजवाकर संपत्ति कुर्क
प्रशासन ने ढोल-नगाड़ों के साथ इलाके में माइक से घोषणाएं की। यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि आसपास के लोगों को जानकारी मिल सके और कोई भी व्यक्ति इस कार्रवाई को चुनौती न दे सके। प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि फ्लैट पर कुर्की का सरकारी आदेश स्पष्ट रूप से चिपकाया जाए, ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी से बचा जा सके।
Also Read
26 Nov 2024 10:40 PM
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने नक्शा पास कराए बिना चौक क्षेत्र में निर्माण कार्य कराने पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली को नोटिस जारी किया है। और पढ़ें