उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को और बेहतर बनाने के लिए समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने शनिवार को प्रदेश के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किए है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना : समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण बोले- सभी जिलाधिकारी एसओपी का सख्ती से करें पालन
Nov 16, 2024 18:50
Nov 16, 2024 18:50
अधिकारी वर-वधु के परिजनों से गरिमापूर्ण करें व्यवहार
प्रदेश सरकार में समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे असीम अरुण ने जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार की अति महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की एसओपी विभाग द्वारा जारी की गयी है। इसका अनुपालन करते हुए विवाह समारोह आयोजित किया जाना है, ताकि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप सामूहिक विवाह समारोह को सुरूचिपूर्ण एवं गरिमामय तरीके से विभाग द्वारा जारी एसओपी का अनुपालन करते हुए आयोजित किया जा सके। मंत्री द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि वर-वधु के परिजनों से गरिमापूर्ण व्यवहार किया जाये, सभी अधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखें।
विवाह समारोह में जिलाधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य
मंत्री असीम अरुण ने 100 से अधिक जोड़ों के विवाह समारोह में जिलाधिकारी की व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य की है। जिससे बड़े आयोजन व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से आयोजित हो सकें। समारोह में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप से आमंत्रित करने का निर्देश भी जिलाधिकारियों को दिया गया है।
Also Read
16 Nov 2024 09:38 PM
एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शनिवार को प्राधिकरण में 'सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे' का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में सभी अनुभागों के अधिकारी और कर्मचारी अपनी लंबित फाइलों के साथ मीटिंग हॉल में उपस्थित हुए। और पढ़ें