मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (MVVNL) की प्रवर्तन टीम का बिजली चोरों के खिलाफ अभियान जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह के निर्देश पर गठित टीमों ने शुक्रवार को लखनऊ में अलग-अलग जगहों पर 21 किलोवाट से अधिक की बिजली चोरी पकड़ी।
Lucknow News : विजिलेंस ने 32 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी, कटियाबाजों पर एफआईआर दर्ज
Jan 03, 2025 15:36
Jan 03, 2025 15:36
तीन घरों में चोरी से जलती मिली बिजली
अपर पुलिस अधीक्षक अंकिता सिंह ने बताया कि लेसा द्वितीय के प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ सिंह ने महानगर में नारायण आटा चक्की के पास रहने वाले रवि के घर में पांच किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। जांच की तो एलटी लाइन से केबिल जोड़कर बिजली चोरी मिली। इसके अलावा लेसा-तृतीय के प्रभारी निरीक्षक सैयद मोहम्मद अब्बास ने हुसैनगंज में चिरन्धा पुरवा पुलिस पोस्ट खन्धरी बाजार में तारिक के घर में केबिल काटकर 11.585 किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी। नाका के पीर जलील खटिकाना इलाके में योगेश सोनकर को घर में मीटर से पहले केबिल काटकर 05.075 किलोवाट बिजली चोरी करते पकड़ा गया।
इन जिलों में भी बिजली चोरी पकड़ी
अंकिता सिंह ने बताया कि सुलतानपुर में प्रवर्तन दल प्रभारी निरीक्षक शादाब हसन ने चेकिंग अभियान के दौरान मलिकपुर निवासी अभिषेक सिंह को व्यवसायिक परिसर में छह किलोवाट बिजली चोरी करते पाया गया। इसके अलावा लखीमपुर खीरी में प्रवर्तन दल प्रभारी उप निरीक्षक पवन कुमार मिश्रा ने परसेहरी कला गांव निवासी जसनदीप सिंह के घर में एलटी लाइन से डायरेक्ट केबिल जोड़कर पांच किलोवाट बिजली चोरी पकड़ी।
Also Read
8 Jan 2025 09:55 PM
भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्राम भजाखेड़ा (नगराम), मोहनलालगंज में सात दिवसीय पुनर्वासन शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय, भजाखेड़ा में आयोजित किया गया है। और पढ़ें