Lucknow News : भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद, इन योजनाओं से जोड़कर मिलेगा रोजगार

भिखारियों को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद, इन योजनाओं से जोड़कर मिलेगा रोजगार
UPT | मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब।

Jan 08, 2025 21:59

भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्राम भजाखेड़ा (नगराम), मोहनलालगंज में सात दिवसीय पुनर्वासन शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय, भजाखेड़ा में आयोजित किया गया है।

Jan 08, 2025 21:59

Lucknow News : राजधानी को भिक्षावृत्ति से मुक्त करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में ग्राम भजाखेड़ा (नगराम), मोहनलालगंज में सात दिवसीय पुनर्वासन शिविर का शुभारंभ किया गया। यह शिविर प्राथमिक विद्यालय, भजाखेड़ा में आयोजित किया गया है, शिविर का मुख्य उद्देश्य भिक्षावृत्ति में संलिप्त परिवारों का सर्वेक्षण करना, उनकी समस्याओं का समाधान करना और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है।

प्रत्येक परिवार को योजनाओं का लाभ
शिविर का उद्घाटन महिला प्रधान ने किया, जिसके बाद विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं और उनकी पात्रता की जानकारी दी। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने शिविर में उपस्थित लाभार्थियों से बातचीत की और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह शिविर सात दिनों तक चलेगा ताकि प्रत्येक परिवार को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।



लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई
शिविर के दौरान ग्रामीणों ने पंचायत सचिव जेपी सिंह और लेखपाल अशोक की लापरवाही की शिकायत की। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मंडलायुक्त ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पंचायत सचिव को प्रतिकूल प्रविष्टि दी और लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए।

शिक्षा और रोजगार पर जोर
मंडलायुक्त ने शिविर में स्कूल जाने वाले बच्चों और उनके अभिभावकों से भी बातचीत की। उन्होंने बच्चों के अनिवार्य दाखिले के लिए खंड शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया और अभिभावकों से कहा कि वे अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ें ताकि वे भविष्य में भिक्षावृत्ति से मुक्त होकर समाज की मुख्यधारा में योगदान कर सकें। इसके साथ ही, मंडलायुक्त ने भिक्षावृत्ति से जुड़े परिवारों को रोजगार देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया।

प्रगति रिपोर्ट करें प्रस्तुत 
शिविर के दौरान प्रत्येक परिवार का सर्वेक्षण किया जाएगा और उनके मूलभूत दस्तावेज, जैसे जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की नकल और बैंक खाता प्रक्रिया को प्राथमिकता दी जाएगी। मंडलायुक्त ने खंड विकास अधिकारी और उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

Also Read

 22.1 प्रतिशत मरीज एक साल में गंवा बैठे जान, कुल मौतों में दो तिहाई पुरुष, केजीएमयू की रिपोर्ट में खुलासा

9 Jan 2025 11:42 AM

लखनऊ Heart Attack : 22.1 प्रतिशत मरीज एक साल में गंवा बैठे जान, कुल मौतों में दो तिहाई पुरुष, केजीएमयू की रिपोर्ट में खुलासा

हार्ट अटैक से होने वाली कुल मौतों में दो तिहाई पुरुष शामिल थे। इस्केमिक हार्ट डिजीज पुरुषों में मौत का मुख्य कारण रही। वहीं, महिलाओं में वॉल्व संबंधी बीमारियां, जन्मजात हृदय दोष, संक्रमण और हृदय मांसपेशियों के मोटापे से जुड़ी बीमारियां ज्यादा घातक साबित हुईं। और पढ़ें