राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट : क्वालीफाइंग मुकाबलों में यूपी का दबदबा, जीत का सिलसिला जारी

क्वालीफाइंग मुकाबलों में यूपी का दबदबा, जीत का सिलसिला जारी
UPT | राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट।

Oct 15, 2024 00:37

क्वालीफाइंग मुकाबलों में पुरुष सिंगल्स में वर्ग में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में जगह बनाई।

Oct 15, 2024 00:37

Lucknow News : डा. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल ऑल इंडिया सीनियर रैकिंग बैड़मिंटन टूर्नामेंट में सोमवार को भी क्वालीफाइंग मुकाबले खेले गए। 15 अक्टूबर से सभी क्वालीफाइंग मैच बीबीडी बैडमिंटन अकादमी में खेले जाएंगे। 16 अक्टूबर से मेन ड्रा की प्रतियोगिताएं खेली जायेंगी।

शान्तनु, सिद्धान्त और हर्षित की धमाकेदार जीत
क्वालीफाइंग मुकाबलों में पुरुष सिंगल्स में वर्ग में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में जगह बनाई। यूपी के उभरते शटलरों में शान्तनु शर्मा ने महाराष्ट्र के अजय मीना को 12-15, 15-10, 15-4, सिद्धान्त सलार ने तमिलनाडु के अरविन अरोकिया वाल्टेयर को 12-15, 15-13, 15-11, हर्षित तोमर ने दिल्ली के आरव भारती को 15-6, 15-5 से शिकस्त देकर अगले दौर में जगाई बनाई। 

करनजीत का बेहतरीन प्रदर्शन
इसके अलावा महिला सिंगल्स में यूपी की करनजीत कौर ने दिल्ली की नैना चौहान को 15-6, 15-11 से हराकर अगले राउंड मे प्रवेश किया। पुरुष डबल्स में उत्तर प्रदेश के अभय सिंह और गुजरात के अम्बर गुप्ता की जोड़ी ने पश्चिम बंगाल के हरिशांत एवं हरियाणा के रमेश वर्मन की जोड़ी को 15-9, 17-15 से हराया। यूपी के अर्चित सिंन्हा और शिवम वर्मा ने केरल के अमाल जैकब एवं अतुल जाॅन को 12-15, 15-9, 15-12 से मात दी। 



यूपी की जोड़ियों का शानदार प्रदर्शन
इसी तरह उत्तर प्रदेश के हिमांशु मित्तल और शुभम शर्मा की जोड़ी ने तमिलनाडु के अभिनव के. व नवीन राजेन्दरन की जोड़ी को 15-10, 15-6, यूपी की अखिलेश कश्यप व रिषभ कुमार की जोड़ी ने मध्य प्रदेश के यश दावे व कर्नाटक के युवराज यश को 15-10, 17-15 और यूपी के अभय सिंह, तुषार गगनेजा तथा जाॅन राईट अपने-अपने जोड़ीदार के साथ अगले दौर में पहुचने में सफल रहे। 

मिश्रित युगल में भी यूपी का जादू
मिश्रित युगल में उत्तर प्रदेश के प्रथम सिंह व तरन जीत की जोड़ी ने हरियाणा के हर्षित व कर्नाटक की न्यासा की जोड़ी को 16-14, 16-16 तथा उत्तर प्रदेश के यश कुमार व अमेरिका सिंह की जोड़ी ने हरियाणा के रनदीप सिंह व यषिका की जोड़ी को 17-15, 15-6 के अंतर से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।

Also Read

दिलजीत दोसांझ को लखनऊ में याद आया भोकाल, बोले- 'पंगा' लेने वालों को हजम नहीं हो रहे बड़े शो

22 Nov 2024 09:37 PM

लखनऊ Diljit Dosanjh Lucknow : दिलजीत दोसांझ को लखनऊ में याद आया भोकाल, बोले- 'पंगा' लेने वालों को हजम नहीं हो रहे बड़े शो

इकाना स्टेडियम ने दिलजीत दोसांझ ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत में लखनऊ के आम लोगों के बीच बोलचाल में अक्सर बोले जाने वाले 'भोकाल' शब्द का नाम लिया। उन्होंने कहा कि भोकाल मचा देंगे, भोकाल....आ जाओ। दिलजीत दोसांझ ने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद जताया। और पढ़ें