उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बरखेड़ा हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया है। बरखेड़ा क्षेत्र में युवती की हत्या मामले में...
बरखेड़ा हत्याकांड में बड़ा खुलासा : युवती का दूसरा आशिक निकला हत्यारा, जमीन विवाद को लेकर दिया था घटना को अंजाम
Nov 23, 2024 00:13
Nov 23, 2024 00:13
खून से लथपथ मिला था युवती का शव
घटना 19 नवंबर को बरखेड़ा क्षेत्र में हुई थी। थाना क्षेत्र के गांव अरसिया बोझ में आबादी के निकट चकरोड किनारे सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवां पकड़िया के मोहल्ला इस्लामनगर की रहने वाली युवती का खून से लथपथ शव मिला था। हत्यारोपी ने गला रेतने के साथ पेट में चाकू से प्रहार किए थे। मामले में युवती के भाई की ओर से बरखेड़ा क्षेत्र के दौलतपुर गांव का रहने वाला गासिद के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें : प्रयागराज महाकुंभ 2025 : मेले में नहीं चला सकेंगे हीटर- ब्लोअर, आग की घटनाओं को रोकने के जरूरी दिशा-निर्देश
परिवार के साथ घर से फरार
मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस की टीम भी घटना के खुलासे के लिए लगाई गई थी। पुलिस ने नामजद आरोपी के साथ अन्य कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी। जांच पड़ताल में एक अन्य युवक दौलतपुर गांव का ही सलमान का नाम भी प्रकाश में आया। पुलिस ने उसकी खोजबीन की तो वह घटना के बाद से ही परिवार के साथ घर से फरार था। जिससे पुलिस ने शुक्रवार को रम्पुरा नत्थु मोड़ के पास से पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें : UP News : यूपी के पूर्व DGP और राज्यसभा सदस्य बृजलाल प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य बने, जानें...
आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया। उसने हत्या के पीछे की साजिश का पर्दाफाश करते हुए बताया कि उसका गासिद के जरिये ही युवती से संपर्क हुआ था। पहले पौटा का रहने वाला युवक गासिद उसका प्रेम प्रसंग चलता था। कुछ समय बाद गासिद ने दूसरी शादी कर ली। जिसके बाद युवती उससे मिली और बातचीत के बाद प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
जमीन को लेकर पुराना विवाद
हत्यारोपी सलमान ने बताया कि गासिद प्रेम प्रसंग के दौरान युवती से मिलने के लिए उसकी मोटर साइकिल लेकर आता था। एक दो बार वह भी पीलीभीत पढ़ने आया। इस पर युवती ने उसे देखा। पहले प्रेमी ने जब दूसरी जगह शादी कर ली तो वह परेशान होकर उसके संपर्क में आई थी। हत्यारोपी ने बताया कि गासिद और उसके ममेर भाई से उसका जमीन को लेकर पुराना विवाद था। इसके अलावा गांव के ही एक अन्य युवक से बहन को भगा ले जाने की रंजिश थी। मृतक युवती उससे शादी करने का दबाव बनाने लगी। इस पर उसने युवती को मारकर उक्त तीनों युवकों को फंसाने की साजिश रची थी।
पुलिस ने पत्र का संज्ञान लेकर तेज की जांच
घटना स्थल पर शव के निकट मिले पत्र ने पुलिस को खुलासे में अहम मदद थी। पत्र में एसपी को संबोधित शिकायत थी। जिसमें पूर्व प्रेमी और दो अन्य युवकों पर आरोप लगाए गए थे। पुलिस ने पत्र का संज्ञान लेकर जांच तेज की। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी उक्त युवती के नाम के प्रार्थना पत्र को दिखवाया गया। जिस पर अहम सुराग मिले। सीसीटीवी कैमरे में भी मृतक युवती और हत्यारोपी सलमान एक साथ दिखाई दिए। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और घटना का खुलासा किया।
Also Read
22 Nov 2024 09:52 PM
बरेली में एसएसपी (वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक) अनुराग आर्य ने शुक्रवार रात महकमें में बड़ी कार्रवाई की है। देहात के देवरनिया थाने में डेंगू पीड़ित सिपाही.... और पढ़ें