44वीं जूनियर नेशनल रोइंग चैंपियनशिप और 7वीं इंटर स्टेट रोइंग चैंपियनशिप के लिए यूपी की जूनियर और यूथ टीम का चयन कर लिया गया है।
राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनिशप के लिए यूपी की टीम घोषित : गाजीपुर की दीक्षा और बुलंदशहर के अमित बनें कप्तान
Nov 28, 2024 20:09
Nov 28, 2024 20:09
पुणे में एक दिसंबर से शुरू होगी प्रतियोगिता
उत्तर प्रदेश रोइंग एसोसिएशन के सचिव सुधीर शर्मा ने बताया कि जूनियर नेशनल व इंटर स्टेट रोइंग चैंपियनशिप एक साथ पुणे के आर्मी रोइंग नोड में आगामी 1 से 6 दिसंबर तक आयोजित की जाएगाी। चयनित टीम गोरखपुर से पुणे के लिए रवाना हो गई। यूपी जूनियर रोइंग टीम में बालक वर्ग में अभिषेक गिरि- कप्तान, अनिकेत गिरि (दोनों मेरठ), अंकित चौधरी व रितेश चौधरी (दोनों गोरखपुर), बालिका : अंजनी कुशवाहा (गाजीपुर) शामिल हैं। वहीं यूथ रोइंग टीम में बालक : अमित कुमार-कप्तान (बुलंदशहर), गौरव, प्रिंस यादव (दोनों गोरखपुर), प्रद्युम्न सिंह (आगरा), बालिका : दीक्षा कुशवाहा-कप्तान (गाजीपुर), रूपल यादव (प्रयागराज), अभया भारती (गोरखपुर) शामिल हैं।
टीम को रवानगी से पहले दी बधाई
इस अवसर पर गोरखपुर मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी आले हैदर भी मौजूद थे। टीम को रवानगी से पूर्व यूपी रोइंग एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक डा. दिनेश शर्मा (सांसद), चेयरमैन रेणुका मिश्रा (आईपीएस), अध्यक्ष रानी पक्षालिका सिंह (एमएलए), संरक्षक पवन सिंह चौहान (एमएलसी) व आईपीएस डॉ. आरपी सिंह, आईपीएस राजीव त्रिवेदी, आईपीएस गोपाल गुप्ता सेवानिवृत्त, आईपीएस बिनोद कुमार सिंह ने बधाई दी।
Also Read
28 Nov 2024 09:37 PM
शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरूवार को एलडीए के प्रवर्तन जोन-6 की टीम ने कैसरबाग के मोहल्ला जम्बूरखाना में एक अवैध व्यावसायिक निर्माण सील किया। और पढ़ें