नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'रौतू का राज' फिल्म जल्द ओटीटी में रिलीज होगी। इस फिल्म में वह पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं।
डीजीपी से मिले नवाजुद्दीन सिद्दीकी : यूपी पुलिस के काम को सराहा, 'रौतू का राज' पर की चर्चा
Jun 20, 2024 01:20
Jun 20, 2024 01:20
- यूपी पुलिस के नवाचारों की तारीफ की
- रौतू का राज में इंस्पेक्टर के किरदार में आएंगे नजर
ओटीटी में रिलीज होगी 'रौतू का राज'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'रौतू का राज' फिल्म जल्द ओटीटी में रिलीज होगी। इस फिल्म में वह पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं। फिल्म में नवाजुद्दीन का नाम दीपक नेगी है। 'रौतू के राज' को लेजी मिस्ट्री थ्रिलर करार दिया गया है। नवाजुद्दीन के मुताबिक ये फिल्म डराने के साथ दर्शकों को गुदगुदाने के लिए मजबूर कर देगी।
अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में हुआ था भव्य प्रीमियर
मिस्ट्री थ्रिलर में राजेश कुमार, अतुल तिवारी और नारायणी शास्त्री भी सहायक भूमिकाओं में हैं। पिछले साल 54वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में इस फिल्म का भव्य प्रीमियर हुआ था, अब यह 28 जून को अपने ओटीटी प्रीमियर के लिए तैयार है।
रहस्यमयी मौत के इर्द-गिर्द घूमती है फिल्म
यह फिल्म रौतू की बेली में एक अंधे स्कूल के वार्डन की रहस्यमयी मौत के इर्द-गिर्द घूमती है, जो की एक शांत क्षेत्र है, जिसने पंद्रह साल से भी एक भी हत्या नहीं देखी है। यहीं पर इंस्पेक्टर दीपक नेगी उर्फ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी टीम इस दुर्लभ और हाई-प्रोफाइल हत्या की जांच को सुलझाने का काम दिया जाता है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पुलिस टीम को हत्या की जांच के कारण अपने आलसीपन से बाहर आना पड़ता है।
अनोखे ट्विस्ट के साथ बेहद मनोरंजक है 'रौतू का राज'
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि ये फिल्म एक अनोखे ट्विस्ट के साथ बेहद मनोरंजक है। जो चीज वास्तव में राऊतू का राज को अलग बनाती है, वह है इसके अनोखे किरदार और उत्तराखंड की सुस्त लेकिन लुभावनी पृष्ठभूमि है। ट्रेलर में फिल्म की खासियत को उजागर किया गया है, कि कैसे एक होशियार पुलिसकर्मी जो बेहद आलसी है और हत्या की जांच को सुलझाने का काम करता है।
Also Read
15 Jan 2025 10:43 PM
यूपी में HMPV वायरस से पहली मौत की खबर सामने आई है। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला आशा शर्मा की मौत हो गई। महिला को HMPV पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था... और पढ़ें