यह पोस्टर सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई की ओर से लगाया गया है। उन्होंने इस पोस्टर के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी सभी वर्गों और धर्मों को साथ लेकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खासतौर सेपिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक पर पार्टी फोकस करने में जुटी हुई है। इस पोस्टर के साथ ही अभिषेक बाजपेई ने कहा कि विरोधी दलों के बीच यह संदेश बेचैनी पैदा कर रहा है।
यूपी की पोस्टर लड़ाई में अब अली और बजरंगबली की एंट्री : उपचुनाव के माहौल में सपा का भाजपा पर हमला हुआ तेज
Nov 11, 2024 16:57
Nov 11, 2024 16:57
सपा का पीडीए पर फोकस
यह पोस्टर सपा प्रवक्ता अभिषेक बाजपेई की ओर से लगाया गया है। उन्होंने इस पोस्टर के जरिए यह संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी सभी वर्गों और धर्मों को साथ लेकर चलने के लिए प्रतिबद्ध है। खासतौर सेपिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक पर पार्टी फोकस करने में जुटी हुई है। इस पोस्टर के साथ ही अभिषेक बाजपेई ने कहा कि विरोधी दलों के बीच यह संदेश बेचैनी पैदा कर रहा है।
'जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे' का भी नारा
इसके अलावा सपा लोहिया वाहिनी के उपाध्यक्ष मृत्युंजय यादव ने नारा दिया, 'जुड़ेंगे तो बढ़ेंगे।' यह नारा समाजवादी पार्टी के द्वारा एकजुटता और सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने के लिए गढ़ा गया है। वहीं सपा नेता रणजीत सिंह की ओर से लगाए गए पोस्टर में लिखा है, 'बांटने वाले बांट नहीं पाएंगे, काटने की बात करने वाले 2027 में मुंह की खाएंगे।'
अल्पसंख्यक मोर्चे की पहल
सपा के अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद कमाल भी पोस्टर वॉर में कूद चुके हैं। उन्होंने अपने पोस्टर में लिखा, 'न कटेंगे ना बटेंगे, पीडीए से जुड़ेंगे तो सफलता की उड़ान भरेंगे।' इस प्रकार का संदेश सपा के अल्पसंख्यक समर्थकों में उत्साह बढ़ाने का प्रयास था।
बसपा की एंट्री और नया संदेश
आमतौर पर पोस्टर राजनीति से दूर रहने वाली बहुजन समाज पार्टी भी पोस्टर वॉर में पीछे नहीं है। बसपा कार्यालय के बाहर मायावती द्वारा दिए गए नारे की होर्डिंग देखी गई, जिसमें लिखा गया, 'बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित भी रहेंगे।' बसपा नेता सरवर मालिक और उनकी पत्नी शाहीन बानो ने यह पोस्टर लगाया।
उपचुनाव से साफ होगी जनता के रुझान की तस्वीर
यूपी के सियासी गलियारों से लेकर नुक्कड़, चौराहों पर इस पोस्टर युद्ध की काफी चर्चा है। सियासी दलों से जुड़े कार्यकर्ता अपनी पार्टी से जुड़े नेताओं के पोस्टर को बेहतर साबित करने में जुटे हैं। हालांकि जनता के बीच इनका कितना असर हुआ है, ये काफी हद तक उपचुनाव के नतीजों से भी साफ होगा।
Also Read
22 Nov 2024 01:22 AM
यूपी पुलिस भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद दो जिलों के दो गांवों में खुशी की लहर दौड़ गई है। और पढ़ें