पुराने लखनऊ की वक्फ संपत्ति कर्बला अब्बास बाग पर भी भूमाफियाओं के कब्जे की शिकायत सामने आई है। वरिष्ठ शिया धर्मगुरु और इमाम ए जुमा मौलाना कल्बे जवाद...
लखनऊ से बड़ी खबर : वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जे जारी, मौलाना कल्बे जवाद ने लगाए गंभीर आरोप
Feb 17, 2024 17:27
Feb 17, 2024 17:27
आपको बता दें कि पुराने लखनऊ की वक्फ संपत्ति कर्बला अब्बास बाग पर भी भूमाफियाओं के कब्जे की शिकायत सामने आई है। वरिष्ठ शिया धर्मगुरु और इमाम ए जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने इसको लेकर बड़ा आरोप लगाया है। मौलाना कल्बे जवाद का कहना है कि थाना ठाकुरगंज पुलिस और LDA की मिलीभगत से वक्फ संपत्ति पर कब्जा जारी है। मौलाना ने वक्फ संपत्ति पर कब्जा करके मकान निर्माण करवाने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर मौलाना कई बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं हालांकि कोई सुनवाई नहीं होने पर शनिवार को वह धरने पर बैठ गए।
इसके आगे उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो विरोध के तौर पर राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने जाकर वह अपनी गिरफ्तारी देंगे। मौलाना ने सपा विधायक अरमान खान पर भी वक्फ की जमीन पर पत्थर लगवाने की बात कही है। गौरतलब है कि शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी के दौर में वक्फ संपत्तियों के बंदरबाट और खुर्द बूर्द की कई शिकायतें दर्ज हुई, वहीं अब भी मौलाना वक्फ संपत्तियों को लेकर चिंतित हैं। मौलाना का कहना है कि जिलाधिकारी ने 21 फरवरी तक मोहलत मांगी है। उसके बाद अगर एक्शन नहीं हुआ तो उनके साथ के लोग हर दिन एक गिरफ्तारी देंगे।
Also Read
8 Jan 2025 03:21 PM
देशभर में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे लेकर अपनी सतर्कता को और बढ़ा दिया है। वायरस के प्रसार को रोकने के लिए रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर विशेष निगरानी शुरू कर दी गई है। प्रयागराज, नोएडा, आगरा जैसे शहरों में स... और पढ़ें