डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के सत्र 2024-25 के विषम सेमेस्टर की परीक्षा का संभावित कार्यक्रम घोषित कर दिया गया हैं।
Lucknow News : एकेटीयू में विषम सेमेस्टर की परीक्षा आठ जनवरी से, एमसीए का परीक्षा परिणाम घोषित
Dec 06, 2024 22:07
Dec 06, 2024 22:07
विभिन्न पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं
इसके अलावा बीफार्मा पांचवें, छठें, सातवें और आठवें सेमेस्टर की परीक्षा होगी। इसी क्रम में बीआर्क, एमबीए, एमसीए, एमटेक और एमएएम के तीसरे, पांचवें, सातवें और नौवें सेमेस्टर की परीक्षा होगी। बीएचएमसीटी, बीएफए और बीएफएडी की तीसरे, पांचवें और सातवें सेमेस्टर की परीक्षा होगी। साथ ही बीवोक की तीसरे और पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा ली जाएगी। एमबीए ऑल, एमसीए, एमआर्क, एमटेक, एमफार्म और एमयूआरपी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा होगी।
एमसीए का परीक्षा परिणाम घोषित
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सत्र 2023-24 के एमसीए प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट के वन व्यू पर देख सकते हैं। स्टेट लेवल फेस्ट 13 और 14 दिसंबर को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में स्टेट लेवल डॉ अब्दुल कलाम इंटर-टेक्निकल यूनिवर्सिटी लिटरेरी, मैनेजमेंट एवं टेक्निकल फेस्ट का आयोजन 13-4 दिसंबर को होगा। कुलपति प्रोफेसर जेपी पाण्डेय के निर्देशन में विश्वविद्यालय परिसर स्थित सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में होने वाले इस दो दिवसीय फेस्ट में जोन स्तर पर हुई प्रतियोगिता के गोल्ड मेडलिस्ट छात्र हिस्सा लेंगे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओपी सिंह के समन्वय में यह प्रतियोगिता होगी।
Also Read
27 Dec 2024 02:12 AM
गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में गृह विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 50 करोड़ से अधिक की सभी निर्माण परियोजनाओं का किसी टेक्निकल इंस्टिट्यूट द्वारा थर्ड पार्टी मासिक ऑडिट कराया जाए। और पढ़ें