ओम प्रकाश राजभर का समाजवादी पार्टी पर तंज : बोले- अखिलेश यादव पहले पीडीए का सत्यापन करें, फिर चर्चा

बोले- अखिलेश यादव पहले पीडीए का सत्यापन करें, फिर चर्चा
UPT | सपा के पीडीए चर्चा कार्यक्रम पर ओम प्रकाश राजभर ने कसा तंज।

Dec 26, 2024 16:51

समाजवादी पार्टी के 'पीडीए चर्चा' कार्यक्रम पर यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सपा देर से जागी है।

Dec 26, 2024 16:51

Lucknow News : समाजवादी पार्टी (सपा) के 'पीडीए चर्चा' कार्यक्रम पर यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सपा देर से जागी है। एनडीए पहले ही यूपी के 403 विधायकों को संविधान की प्रतियां दे चुका है। वह संविधान के बारे में प्रदेशवासियों को बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़ों का हक लूटने वाली समाजवादी पार्टी आज उनके हित की बात कर रही है। दलितों समेत लाखों लोगों को नौकरी से वंचित करने वाली सपा प्रमोशन में आरक्षण के बाद संविधान की शपथ दिलाने का दिखावा कर रही है। 

वोट के लिए बनाया पीडीए
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सपा के शासनकाल में तीन सितम्बर 2013 को हाई कोर्ट ने 27 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ों को देने को कहा था। सपा को वो याद नहीं आता। अखिलेश यादव वोट के लिए पीडीए का राग अलाप रहे हैं। उन्होंने कहा​ कि आरक्षण और अधिकार देने की बात आती है तो इनके जहन में जाति रहती है। तब पीडीए याद नहीं आता। सपा प्रमुख अखिलेश यादव स्पष्ट करें कि पीडीए में पिछड़ा-दलित और अल्पसंख्यक रहेगा या फिर पिछड़ा, दलित और सामान्य वर्ग। वह चर्चा से पहले पीडीए का सत्यापन करें।



कांग्रेस ने कभी संविधान नहीं माना
कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने गृह मंत्री अमित शाह की बाबा साहब पर की गई टिप्प्णी को लेकर कहा कि कांग्रेस ने कभी संविधान को नहीं माना। संविधान को दरकिनार कर इमरजेंसी लगाई। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया है। उसके पास कुछ काम नहीं बचा है, इसलिए अब भ्रम फैलाने के काम में लग गई है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के बयान के गलत मायने निकाले जा रहे हैं।

एक महीने चलेगा पीडीए चर्चा अभियान
समाजवादी पार्टी ने बृहस्पतिवार से यूपी के सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में 'पीडीए चर्चा' अभियान शुरू किया है। यह कार्यक्रम अगल एक महीने के लिए चलेगा। इस कार्यक्रम की मदद से एक बार फिर समाजवादी पार्टी संविधान को बचाने और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के विचारों को पूरे प्रदेश में लोगों तक पहुंचाने की कोशिश करेगी।

Also Read

सीएम योगी बोले-पुलिस विभाग की निर्माण परियोजनाओं की शासन स्तर से हो सीधी मॉनीटरिंग

27 Dec 2024 02:12 AM

लखनऊ Lucknow News : सीएम योगी बोले-पुलिस विभाग की निर्माण परियोजनाओं की शासन स्तर से हो सीधी मॉनीटरिंग

गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में गृह विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 50 करोड़ से अधिक की सभी निर्माण परियोजनाओं का किसी टेक्निकल इंस्टिट्यूट द्वारा थर्ड पार्टी मासिक ऑडिट कराया जाए। और पढ़ें