पं जमनलाल शर्मा राज्यस्तरीय प्रतियोगिता : लखनऊ बना हॉकी का चैंपियन, फाइनल में गाजीपुर को दी शिकस्त

लखनऊ बना हॉकी का चैंपियन, फाइनल में गाजीपुर को दी शिकस्त
UPT | लखनऊ बना हॉकी का चैंपियन।

Nov 09, 2024 17:16

लखनऊ की टीम ने गाजीपुर को हराकर 16वीं पद्मश्री पं. पंडित जमनलाल शर्मा स्मारक राज्यस्तरीय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया।

Nov 09, 2024 17:16

Lucknow News : लखनऊ की टीम ने गाजीपुर को हराकर 16वीं पद्मश्री पं. पंडित जमनलाल शर्मा स्मारक राज्यस्तरीय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। केडी सिंह बाबू सोसायटी की ओर से आयो​जित प्रतियोगिता का फाइनल मैच शनिवार को चंद्र भानु गुप्त मैदान पर हुआ। मेजबान टीम ने गाजीपुर को 5-2 के अंतर से हराकर चैंपियन बनने में सफलता पाई।

शुरुआत से गाजीपुर पर बनाया दबाव
लखनऊ ने खेल के शुरुआत से ही गाजीपुर पर दबाव बना लिया था। पहले हाफ में लखनऊ ने आक्रामक खेल दिखाते हुए दो गोल किए। दूसरे हाफ में भी लखनऊ ने अपनी गति बरकरार रखी और गाजीपुर की रक्षापंक्ति को भेदते हुए तीन और गोल दाग दिए। वहीं, गाजीपुर ने भी हार न मानते हुए वापसी की कोशिश की और दो गोल किया। हालांकि खेल खत्म होने तक गाजीपुर की टीम और गोल नहीं कर सकी, जिससे उसे पराजय का सामना करना पड़ा।



खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
लखनऊ की इस जीत में उनकी बेहतरीन रणनीति, खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन रहा। मेजबान टीम के खिलाड़ियों ने अच्छे तालमेल और एकता के साथ खेलते हुए मैदान पर अपना दबदबा कायम रखा। इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम ने सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता के खिताब पर अपना कब्जा जमाया और दर्शकों की तालियों और प्रशंसा के साथ ट्रॉफी उठाई। लखनऊ की टीम की जीत पर दर्शकों में उत्साह और खुशी का माहौल देखने को मिला। 

Also Read

यूपी एटीएस में तैनात महिला सिपाही से छेड़छाड़, घर में घुसकर की मारपीट, विरोध करने पर पति को पीटा

14 Nov 2024 02:01 AM

लखनऊ लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद : यूपी एटीएस में तैनात महिला सिपाही से छेड़छाड़, घर में घुसकर की मारपीट, विरोध करने पर पति को पीटा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। राजधानी के कृष्णानगर में एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) में... और पढ़ें