कुकरैल पिकनिक स्पॉट वन क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने की सूचना से इलाके में दहशत बनी हुई है। हालांकि वन विभाग की ओर से अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
कुकरैल जंगल में तेंदुआ देखे जाने की सूचना से इलाके में दहशत : स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील, टीम तैनात
Oct 28, 2024 10:59
Oct 28, 2024 10:59
पुलिस को दिखा तेंदुआ
मीडिया रिपोटर्स में डिप्टी रेंजर कुकरैल लखनऊ अरिजीत जोशी के हवाले से बताया गया कि उनके पास आ रही खबर के अनुसार रात्रि गश्त के दौरान पीआरवी पुलिस ने लगभग 3 बजे (27-28 अक्टूबर) तेंदुआ देखा है। जिसके बाद उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी।
मॉनीटरिंग टीम तैनात
न्यू नर्सरी के पास तेंदुआ देखे जाने पर वन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए मॉनीटरिंग टीम को तैनात कर दिया है। एतिहात के तौर पर अधिकारियों ने लोगों को जंगल की ओर जाने से मना करते हुए सतर्क रहने की अपील की है। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वह अपने बच्चों और पालतू जानवरों को बाहर भेजने में एतिहात बरतें। फिलहाल इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।
Also Read
23 Nov 2024 09:34 AM
हाईकोर्ट ने बीएसएनएल को निर्देश दिया कि वह याचिकाकर्ता की अनुकंपा नियुक्ति की अर्जी पर दो महीने के भीतर विचार करे। कोर्ट ने कहा कि महज वैवाहिक स्थिति के आधार पर उसकी अर्जी खारिज करना अनुचित है। और पढ़ें