सीवर लाइन का काम शुरू नहीं होने से नाराज पार्षदों ने सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में डेला डाल दिया। नगर आयुक्त के दफ्तर के बाहर विभिन्न वार्डों के पार्षद भूख हड़ताल पर बैठ गए।
पार्षदों का जल निगम पर फूटा गुस्सा : नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल शुरू, सीवरलाइन बिछाने की उठाई मांग
Jan 13, 2025 13:41
Jan 13, 2025 13:41
जल निगम ने शहर को बना दिया कचरा
मनकामेश्वर वार्ड के पार्षद रंजीत सिंह ने कहा कि पांच साल से प्रस्तावित सीवरलाइन का काम अभी तक जल निगम शुरू नहीं कर पाया है। विधायक के सामने काम की शुरुआत के लिए पूजा की गई लेकिन तीन महीने बाद तक एक इंच सीवर लाइन नहीं बिछी। पार्षद ने कहा कि जल निगम ने पूरे शहर को कचरा बना दिया है।
स्थानीय लोग झेल रहे दंश
इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि हरीश अवस्थी ने कहा कि सीवल लाइन बिछाने के लिए सड़कों और गलियों की खोदाई कर उसे छोड़ दिया गया है। इसका दंश स्थानीय लोगों को झेलना पड़ रहा है। चिनहट द्वितीय से पार्षद शैलेन्द्र वर्मा ने कहा कि कहीं सीवर लाइन का काम बीच में छोड़ा दिया गया तो कहीं पर सीवर लाइन डाली ही नहीं गई।
अधिकारियों की लापरवाही चरम पर
पेपर मिल वार्ड के पार्षद राजेश सिंह गब्बर ने कहा कि वर्षों से कई वार्डों में सीवरलाइन की डिमांड की जा रही है, लेकिन अधिकारी लापरवाह हैं। उन्होंने कहा कि जब तक सीवरलाइन का काम शुरू नहीं होता तब तक वे अपनी भूख हड़ताल जारी रखेंगे। मध्य विधानसभा के मौलवी गंज वार्ड पार्षद मुकेश सिंह मोंटी, चिनहट द्वितीय से पार्षद शैलेन्द्र आदि भूख हड़ताल पर बैठे हैं।
Also Read
13 Jan 2025 08:01 PM
वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरुआती नौ महीनों में 38,953 विमानों की आवाजाही हुई, जो पिछले साल के 35,190 विमानों की तुलना में अधिक है। प्रतिदिन औसतन 140 उड़ानें संचालित होती हैं और करीब 21,500 यात्री लखनऊ एयरपोर्ट से सफर करते हैं। और पढ़ें