अखिल भारतीय ओमर उमर वैश्य महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक कानपुर देहात के बिल्हौर में आयोजित की गई। इस बैठक में महासभा के 81 कार्यसमिति सदस्यों ने एकत्रित होकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया पूरी की...
अजय गुप्ता दूसरी बार बने राष्ट्रीय अध्यक्ष : रुके विकास कार्यों को पूरा करने का लिया संकल्प, चित्रकूट में नई धर्मशाला बनाने का वादा
Jan 13, 2025 19:59
Jan 13, 2025 19:59
रुके विकास कार्यों का किया जिक्र
अजय गुप्ता ने अध्यक्ष के रूप में दोबारा चयनित होने के बाद अपने संबोधन में समाज के विकास कार्यों में आई रुकावटों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि उनका पिछला कार्यकाल कोरोना महामारी के कठिन दौर से गुजरने के कारण काफी चुनौतीपूर्ण रहा, जिसकी वजह से समाज के विकास कार्यों में कमी आई और कई योजनाएं स्थगित हो गईं। अब उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि इस सत्र में सभी अवरुद्ध कार्यों को पूरा किया जाएगा और समाज के विकास को गति दी जाएगी।
सभी का जताया आभार
अजय गुप्ता ने इस अवसर पर समाज के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के लोगों ने उन्हें फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनकर एक नई जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने यह भी बताया कि चित्रकूट में पिछले कई वर्षों से चल रहा धर्मशाला निर्माण विवाद अब समाप्त हो चुका है। मध्यप्रदेश की सीमा में स्थित धर्मशाला के निर्माण में प्रशासनिक समस्याएं आ रही थीं, लेकिन अब सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं और जनवरी के अंत में पुराने धर्मशाला को गिराकर नया भवन निर्माण किया जाएगा।
कानपुर में होगा भवन निर्माण
इसके अलावा, उन्होंने उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक संख्या में बसे ओमर समाज के लोगों के लिए कानपुर में एक नया भवन बनाने की योजना भी साझा की। इस भवन के निर्माण से समाज के लोगों को और बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी। इसके साथ ही, उन्होंने समाज के मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप देने की घोषणा की, ताकि उनकी शिक्षा में कोई रुकावट न आए और वे अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग कर सकें।
आगामी अधिवेशन की दी जानकारी
अजय गुप्ता ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने और समाज के समग्र विकास के लिए कई योजनाएं बनाई हैं। उन्होंने आगामी राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी भी दी, जो 17 और 18 मार्च को राजस्थान के खाटू श्याम स्थल पर आयोजित होगा। इस अधिवेशन में पूरे भारत से ओमर उमर वैश्य समाज के लोग एकत्रित होंगे और समाज के समग्र विकास पर चर्चा करेंगे। इस अवसर पर कई प्रमुख समाजसेवी और सदस्य उपस्थित थे, जिनमें संतोष उमर, राकेश उमर, अमरेश उमर, अवधेश उमर, धर्म प्रकाश, राम प्रकाश, दिनेश ओमर, ज्ञान प्रकाश, शिवेंद्र गुप्ता, तोशी गुप्ता, मंजुला गुप्ता और बिना गुप्ता आदि प्रमुख थे।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ 2025 : योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं में बढ़ाया उत्साह, ऐतिहासिक आयोजन की गवाही
Also Read
14 Jan 2025 01:11 AM
कन्नौज में तसले में रखी आग के कारण 11 महीने की मासूम बच्ची की जलने से मौत होना एक हृदयविदारक हादसा है। बेड के नीचे रखे आग से भरे तसले में रजाई लटकने से आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर 11 महीने की बच्ची की मौत हो गई। और पढ़ें