लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष व मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने गुरूवार को प्राधिकरण भवन स्थित कार्यालय में फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
मंडलायुक्त ने सुनी लोगों की समस्याएं : बसंतकुंज योजना के पशुपालकों को मिली राहत, फिर से किया जाएगा सर्वे
Nov 15, 2024 00:54
Nov 15, 2024 00:54
निशातगंज में अवैध निर्माण पर होगी कार्रवाई
इसके अलावा निशातगंज स्थित पेपरमिल कालोनी से आयी तरन्नुम खान व आशा शुक्ला ने बताया कि वह लगभग 22 साल से एलडीए द्वारा लीज रेंट पर आवंटित भवन संख्या-सी-12/1 एवं सी-12/4 में परिवार के साथ निवास कर रही हैं। आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों द्वारा उनके भवनों की छत पर अवैध रूप से कब्जा करके निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस पर मण्डलायुक्त ने प्रवर्तन जोन-6 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक को तीन दिन के अंदर स्थल निरीक्षण करके नियमानुसार अवैध निर्माण के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
गंगा प्रसाद को मिलेगी राहत
इसके अलावा गंगा प्रसाद नामक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र दिया कि वह अपने परिवार के साथ बटलर कालोनी प्रांगण में झुग्गी बनाकर रहते थे। कुछ महीनों के लिए वह गांव गये हुए थे और इस बीच ध्वस्तीकरण अभियान के अंतर्गत उनका आवास ध्वस्त कर दिया गया। गंगा प्रसाद द्वारा निवास के सम्बंध में कुछ प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत किये गये। जिस पर मण्डलायुक्त ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि डूडा से जांच करा ली जाए और पात्रता पाये जाने पर आवेदक को विस्थापन नीति के तहत प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया जाए।
शमन मानचित्र की रसीद पर विचार का निर्देश
जनसुनवाई में कुछ लोगों ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनके द्वारा प्राधिकरण में शमन मानचित्र के लिए आवेदन किया गया है। इसके बाद भी उनके निर्माण कार्यों के खिलाफ कार्यवाही प्रचलित की जा रही है। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि विहित प्राधिकारी न्यायालय में दाखिल वाद में अगर विपक्षी द्वारा शमन मानचित्र, शमन शुल्क की रसीद आदि जमा करायी जाती है तो इसे साक्ष्य के रूप में लेते हुए विचार कर लिया जाए। इसके बाद कार्रवाई सम्बंधी आदेश पारित किये जाएं।
Also Read
22 Nov 2024 01:12 PM
सीएम योगी ने शुक्रवार को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड स्थित वर्ल्ड यूनिटी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 25वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान वसुधैव कुटुंबकम के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इसे न केवल भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा, बल्कि भारत की वैश्विक मानवता और शांति... और पढ़ें