अगर आपका पासपोर्ट से संबंधित अपॉइंटमेंट 30 अगस्त को है तो कार्यालय जानें से पहले इस जरूरी खबर को पढ़ लें। क्योंकि पासपोर्ट सेवा पोर्टल के तकनीकी रखरखाव के चलते क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ और उसके अंतर्गत के सभी पीएसके और पीओपीएसके इस दिन बंद रहेंगे।
Lucknow News : पासपोर्ट के काम से जा रहे हैं तो पढ़ लें पहले यह खबर, अपॉइंटमेंट करने होंगे रीशेड्यूल
Aug 27, 2024 20:10
Aug 27, 2024 20:10
पासपोर्ट सेवा पोर्टल के तकनीकी रखरखाव के चलते बंद रहेगा काम
अगर आपका पासपोर्ट से संबंधित अपॉइंटमेंट शुक्रवार को है, तो कार्यालय जानें से पहले इस जरूरी खबर को पढ़ लें। क्योंकि पासपोर्ट सेवा पोर्टल के तकनीकी रखरखाव के चलते क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय लखनऊ और उसके अंतर्गत के सभी पीएसके और पीओपीएसके 30 अगस्त को बंद रहेंगे। इस दौरान यहां कार्य पूरी तरह प्रभावित रहेगा। अगर आप पासपोर्ट कार्यालय जाते हैं तो कोई फायदा नहीं होगा, क्योंकि आपका काम नहीं हो पाएगा। ऐसे में आपको बेवजद भागदौड़ करनी होगी।
सभी अपॉइंटमेंट अगले 10 दिनों में किए जाएंगे समायोजित
क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शुभम सिंह ने बताया कि शुक्रवार के सभी अपॉइंटमेंट अगले 10 दिनों में समायोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सभी आवेदकों के मोबाइल नंबर पर आवेदन कैंसिल करने के साथ अपॉइंटमेंट को रीशेड्यूल करने का संदेश भेजा जाएगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने लोगों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द उनके मामलों को हल करने और पासपोर्ट ऑफिस से बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का भरोसा जताया है।
Also Read
22 Nov 2024 11:16 PM
प्रदेश में 71 नवनिर्मित-निर्माणाधीन महाविद्यालयों को राजकीय महाविद्यालय का दर्जा दिया गया है। इसके साथ ही बिजनौर में विवेक विश्वविद्यालय के गठन को मंजूरी दी गई है। और पढ़ें