एसजीपीजीआई के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर धरने पर बैठी सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सीमा शुक्ला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।
SGPGI : सीनियर नर्सिंग ऑफिसर ने आत्मघाती कदम उठाने की दी चेतावनी
Jul 05, 2024 19:22
Jul 05, 2024 19:22
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई न्याय की गुहार
- सीएमएस पर मानसिक प्रताड़ना का लगाया आरोप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार
एसजीपीजीआई में सांकेतिक धरने पर बैठी पल्मोनरी विभाग में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर सीमा शुक्ला का आरोप है कि सीएमएस संजय धीरज व्यक्तिगत तौर पर उनकी ड्यूटी को लेकर दबाव बना रहे हैं। जब ऐसा करने में कामयाब नहीं हुए तो अब उनकी इंचार्ज पर उन्हें गैरहाजिर करने का दबाव डाल रहे हैं। जबकि नियमानुसार नर्सिंग संवर्ग मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के अधीन नहीं है। इस संबंध में उन्होंने निदेशक को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ।
नर्सिंग ऑफिसर अकेले दे रहीं धरना
उन्होंने मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ से भी इस पूरे मामले का संज्ञान लेने की गुहार लगाते हुए जल्द न्याय नहीं मिलने पर आठ जुलाई को आत्मघाती कदम उठाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि उनके द्वारा दिए जा रहे सांकेतिक धरने से मरीजों का कोई काम प्रभावित नहीं होगा। सीमा शुक्ला मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय में गुरुवार से अकेले ही धरना दे रही हैं।
Also Read
22 Nov 2024 11:57 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को होगी। इसके पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने कार्यकर्ताओं से सचेत रहने की अपील की... और पढ़ें