दिलजीत दोसांझ के लाइव कंसर्ट के दौरान शौचालय की अपर्याप्त व्यवस्था और साफ-सफाई के नियमों के उल्लंघन को लेकर नगर निगम ने सख्त कार्रवाई की। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव और पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान की जांच रिपोर्ट के आधार पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया।
दिलजीत दोसांझ के शो के बाद इकाना स्टेडियम बना कूड़ाघर : नगर निगम ने लगाया पांच लाख का जुर्माना
Nov 24, 2024 10:31
Nov 24, 2024 10:31
जगह-जगह बिखरा मिला गीला और सूखा कूड़ा
लाइव कंसर्ट की वजह से इकाना स्टेडियम में जगह-जगह गीला और सूखा कूड़ा बिखरा मिला। इसकी सफाई करते हुए लिक्विड वेस्ट को अनियमित रूप से निस्तारित किया गया। नगर निगम ने इस लापरवाही के लिए इकाना स्टेडियम प्रशासन पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
नगर निगम की रिपोर्ट ने उजागर की खामियां
कार्यक्रम के दौरान शौचालय की अपर्याप्त व्यवस्था और साफ-सफाई के नियमों के उल्लंघन को लेकर नगर निगम ने सख्त कार्रवाई की। अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव और पर्यावरण अभियंता संजीव प्रधान की जांच रिपोर्ट के आधार पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया। रिपोर्ट में कहा गया कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियमावली-2016, पर्यावरण सुरक्षा अधिनियम-1986, और नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया।
शो के बाद कूड़े का सही निस्तारण नहीं
कार्यक्रम के दौरान परिसर में गीला और सूखा कूड़ा इधर-उधर फेंक दिया गया था। लिक्विड वेस्ट को अनियमित रूप से निस्तारित किया गया, जिससे पर्यावरण सुरक्षा नियमों का उल्लंघन हुआ। नगर निगम ने यह भी पाया कि शौचालयों की संख्या अपर्याप्त थी, जिससे परिसर में सफाई की स्थिति बिगड़ गई।
पहले दिए गए निर्देशों की अनदेखी
नगर निगम ने इससे पहले भी इकाना स्टेडियम प्रशासन को साफ-सफाई के मानकों का पालन करने के लिए निर्देश जारी किए थे। गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करके सही तरीके से निस्तारित करने और रिसाइक्लेबल कचरे के उचित प्रबंधन की बात कही गई थी। लेकिन स्टेडियम प्रशासन ने इन निर्देशों की अवहेलना की।
सख्त कदम उठाएगी नगर निगम
नगर निगम ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे आयोजनों के दौरान सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और पर्यावरण संरक्षण के नियमों का पालन करना अनिवार्य है।
Also Read
24 Nov 2024 12:52 PM
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि फर्जी वोट को लेकर निर्वाचन आयोग कोई कदम उठाए। उन्होंने कहा कि यूपी के उपचुनाव के जो नतीजे आए हैं, यह लोगों में आम चर्चा है कि ईवीएम के जरिये फर्जी वोट डाले जा रहे हैं। मायावती ने कहा कि जब तक निर्वाचन आयोग फर्जी वोट रोकने के लिये कोई कार्रवाई नहीं करेगा... और पढ़ें