पीएम मुद्रा योजना : यूपी के 11.63 लाख लोगों को मिला 11 हजार करोड़ का लोन, आत्मनिर्भर बन रहे युवा

यूपी के 11.63 लाख लोगों को मिला 11 हजार करोड़ का लोन, आत्मनिर्भर बन रहे युवा
UPT | यूपी में पात्र व्यक्ति को मिला पीएम मुद्रा योजना का लाभ।

Sep 03, 2024 18:05

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत यूपी के नागरिकों को काफी लाभ मिल रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जून माह तक 11 लाख से अधिक लोगों को लगभग 11 हजार करोड़ रुपये का लोन प्राप्त हुआ है।

Sep 03, 2024 18:05

Lucknow News : उत्तर प्रदेश सरकार का केंद्र की योजनाओं को हर योग्य व्यक्ति तक पहुंचाने के प्रयास सफल हो रहे हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत यूपी के नागरिकों को काफी लाभ मिल रहा है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में जून माह तक 11 लाख से अधिक लोगों को लगभग 11 हजार करोड़ रुपये का लोन प्राप्त हुआ है। यह लोन प्रदेश में विभिन्न बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) के माध्यम से प्रदान किया गया है। योगी सरकार बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर रही है, ताकि प्रदेश के नागरिक इस योजना का अधिकतम लाभ उठा सकें। सीएम योगी आदित्यनाथ नियमित रूप से योजना की प्रगति की समीक्षा भी कर रहे हैं, जिससे हर योग्य व्यक्ति को लोन की सुविधा आसानी से मिल सके।

पात्र खाताधारकों को 10 हजार 996 करोड़ का लोन  
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) ने मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में 30 जून 2024 तक प्रदेश में 11.63 लाख खाताधारकों को कुल 10 हजार 996 करोड़ रुपये का लोन वितरित किया गया। इनमें से 7.10 लाख खाताधारकों को बैंकों के माध्यम से 9 हजार 39 करोड़ रुपये का लोन और 4.53 लाख लोगों को एनबीएफसी ने 1957 करोड़ रुपये का ऋण प्रदान किया गया। एसएलबीसी केंद्र और राज्य सरकार के बीच एक पुल की भूमिका निभाता है, जहां त्रैमासिक बैठकों के माध्यम से विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाती है।

योजना के तहत हर साल लाभार्थियों की संख्या बढ़ी 
रिपोर्ट में वित्तीय वर्ष 2022-23 और 2023-24 का भी जिक्र किया गया है। 2022-23 में 68 लाख से अधिक लोगों को बैंकों और एनबीएफसी से 47 हजार 427 करोड़ रुपये का लोन दिया गया, जबकि 2023-24 में 76.76 लाख लोगों को 58 हजार 522 करोड़ रुपये का लोन मिला। इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत हर साल लाभार्थियों की संख्या और लोन की राशि में वृद्धि हो रही है।

युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना 
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत छोटे उद्यमियों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। इस योजना के तीन मुख्य श्रेणियां हैं-शिशु लोन, जिसके तहत 50 हजार रुपये तक का लोन दिया जाता है, किशोर लोन, जिसके तहत 50 हजार रुपये से 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है, और तरुण लोन, जिसके तहत 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का लोन प्रदान किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना है।

Also Read

यूपी के मंत्री ने मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल, जानें क्या की अपील...

15 Jan 2025 10:40 AM

रायबरेली Raebareli News : यूपी के मंत्री ने मकर संक्रांति पर जरूरतमंदों को बांटे कंबल, जानें क्या की अपील...

भीषण ठंड में सड़क पर उतरे यूपी सरकार में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बेसहारा लोगों को कंबल वितरित किये। मंगलवार को मकर संक्रांति की रात में ठंड से ठिठुर रहे लोगों के बीच में जाकर कंबल और पढ़ें