महिला शिक्षक नीलम माया बुधवार की सुबह हीरालाल यादव लॉ कॉलेज में पढ़ाने के लिए पहुंची थीं और उन्होंने अपनी कार कॉलेज के बाहर खड़ी की थी। उसी समय पीएनसी कंपनी के कर्मचारी पोल शिफ्टिंग का काम कर रहे थे। काम के दौरान क्रेन का वायर टूटने से पोल नीचे खड़ी कार पर गिर गया।
Lucknow News : पीएनसी कर्मियों की लापरवाही से महिला शिक्षक की कार पर गिरा पोल, शिफ्टिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा
Sep 04, 2024 18:06
Sep 04, 2024 18:06
बड़ी दुर्घटना टली
महिला शिक्षक नीलम माया बुधवार की सुबह हीरालाल यादव लॉ कॉलेज में पढ़ाने के लिए पहुंची थीं और उन्होंने अपनी कार कॉलेज के बाहर खड़ी की थी। उसी समय पीएनसी कंपनी के कर्मचारी पोल शिफ्टिंग का काम कर रहे थे। काम के दौरान क्रेन का वायर टूटने से पोल नीचे खड़ी कार पर गिर गया। इस घटना के बाद स्थानीय लोग और कॉलेज के अन्य शिक्षक मौके पर पहुंचे और उन्होंने कंपनी की लापरवाही का आरोप लगाया। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ी दुर्घटना टल गई।
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटना
पीएनसी कंपनी लखनऊ-कानपुर एलिवेटेड रोड का निर्माण कर रही है। इसी परियोजना के तहत 33 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के तारों को ऊंचा करने के लिए पोल लगाया जा रहा था, जिसके दौरान यह हादसा हुआ। फिलहाल, पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है और सरोजनी नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस क्षेत्र में निर्माण कार्य के कारण लगातार दुर्घटनाओं और यातायात जाम की समस्याएं बनी हुई हैं। इससे पहले भी इस परियोजना के तहत बंथरा इलाके में गार्डर गिरने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। सड़क पर चल रहे निर्माण कार्य के कारण यातायात में भी बाधा उत्पन्न हो रही है, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Also Read
15 Jan 2025 10:01 AM
रायबरेली लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार आगे चल रही एक अन्य कार से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो बच्चों समेत चार लोग घायल हो... और पढ़ें