Lucknow News : महिला के साथ की मारपीट तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

महिला के साथ की मारपीट तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाला, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
सोशल मीडिया | सांकेतिक तस्वीर

May 08, 2024 14:49

लखनऊ के दुबग्गा थाना क्षेत्र से तीन तलाक का मामला सामने आया है जहां महिला को उसके पति ने तीन बार तलाक बोलकर मारपीट की और घर से निकाल दिया फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है...

May 08, 2024 14:49

Lucknow : भले ही केंद्र सरकार द्वारा तीन तलाक पर कानून बनाया गया हो लेकिन तीन तलाक के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं ताजा मामला लखनऊ का है जहां पति ने तीन बार तलाक बोलकर पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला- लखनऊ के दुबग्गा के रहने वाले मुजीब अहमद ने अपनी पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर दहेज के लिए मारा पीटा और घर से निकाल दिया वहीं महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है जानकारी के अनुसार डालीगंज निवासी महिला का विवाह साल 2019 में दुबग्गा निवासी मुजीब अहमद से हुआ था निकाह के कुछ दिन बाद ही पति ने दहेज के नाम पर उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया वहीं महिला भी सब कुछ सहन करते हुए ससुराल में ही रह रही थी महिला ने बताया कि दिसंबर 2023 में मुजीब में मायके से 2 लाख रुपए और एक बाइक लाने की डिमांड की जिस पर महिला ने घर की आर्थिक स्थिति सही न होने की बात कही लेकिन बावजूद उसके मुजीब अहमद ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा- महिला की शिकायत के बाद दुबग्गा थाने में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ मारपीट और दहेज उत्पीड़न तथा तीन तलाक देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है दोषी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read

रनवे पर उतरते ही आग लगी, सभी यात्री  सुरक्षित, मॉक ड्रिल में परखा गया इमरजेंसी सिस्टम

27 Nov 2024 10:47 PM

लखनऊ लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट की क्रैश लैंडिंग : रनवे पर उतरते ही आग लगी, सभी यात्री सुरक्षित, मॉक ड्रिल में परखा गया इमरजेंसी सिस्टम

इस मॉकड्रिल में जैसे ही विमान में आग लगने की सूचना मिली, एयरपोर्ट के क्रैश फायर टेंडर्स तुरंत मौके पर पहुंचे। आग बुझाने के बाद यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान एयरपोर्ट प्रशासन और जिला प्रशासन ने तेजी से आपसी तालमेल बनाते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर प... और पढ़ें