पुलिस स्मृति दिवस : सीएम योगी ने की 1380 करोड़ के कॉरपस फंड की घोषणा, 70 फीसद बढ़ा वर्दी भत्ता

सीएम योगी ने की 1380 करोड़ के कॉरपस फंड की घोषणा, 70 फीसद बढ़ा वर्दी भत्ता
UPT | CM Yogi Adityanath...

Oct 21, 2024 12:06

पुलिस बल में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 70 लाख रुपए की जगह अब 10 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। इसके साथ ही, पुलिसकर्मियों के आवासों के बेहतर रखरखाव के लिए 1380 करोड़ रुपए का एक विशेष कार्पस फंड भी स्थापित किया गया है, जिससे पुलिसकर्मियों को बेहतर आवासीय सुविधाएं मिलेंगी और उनकी जीवनशैली में सुधार होगा।

Oct 21, 2024 12:06

Lucknow News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सोमवार को पुलिस लाइन में आयोजित परेड में भाग लेकर शहीद पुलिसकर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उनका सम्मान किया और फतेहगढ़ के शहीद आरक्षी रोहित कुमार एवं कन्नौज के शहीद आरक्षी सचिन राठी के परिवारों को विशेष सम्मान से नवाजा। इस आयोजन में उन्होंने पुलिस के योगदान की सराहना की और उनके बलिदान को याद किया।

पुलिसकर्मियों के लिए बढ़ी भत्तों की घोषणा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुलिस विभाग के कर्मचारियों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता 70 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा की, जिस पर राज्य सरकार 58 करोड़ रुपए का व्यय करेगी। इसके साथ ही, पुलिसकर्मियों को आवासीय भत्ता भी दिया जाएगा। इस कदम से पुलिसकर्मियों के जीवनस्तर में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।



अनुग्रह राशि वितरण में सुधार
सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलने वाली अनुग्रह राशि में आने वाली दिक्कतों को खत्म करने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि मृतक पुलिसकर्मियों के कानूनी वारिसों को अनुग्रह राशि अब समय पर मिलेगी। इसके अतिरिक्त, बैरकों में रहने वाले आरक्षियों और मुख्य आरक्षियों के आवासीय भत्ते के लिए 47 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, जिससे लगभग 25 प्रतिशत पुलिसकर्मी लाभान्वित होंगे।

खिलाड़ियों और आवासों के लिए बड़ा बजट
पुलिस बल में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 70 लाख रुपए की जगह अब 10 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। इसके साथ ही, पुलिसकर्मियों के आवासों के बेहतर रखरखाव के लिए 1380 करोड़ रुपए का एक विशेष कार्पस फंड भी स्थापित किया गया है, जिससे पुलिसकर्मियों को बेहतर आवासीय सुविधाएं मिलेंगी और उनकी जीवनशैली में सुधार होगा।

सरकार का पुलिसकर्मियों के कल्याण पर जोर
अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिवारों को आश्वासन दिया कि सरकार उनके कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अत्यंत कठिन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाते हैं और अपराधों पर नियंत्रण करते हैं। इसके अलावा, जनपद इकाइयों में नियुक्त पुलिसकर्मियों के कल्याण के लिए 4 करोड़ रुपए और उनके सुख-सुविधा के लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपए की भी घोषणा की गई है।
 

Also Read

रामगोपाल यादव बोले- सरकार कुछ ही दिन की मेहमान

21 Oct 2024 02:00 PM

लखनऊ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा लगा रही साम, दाम, दंड, भेद : रामगोपाल यादव बोले- सरकार कुछ ही दिन की मेहमान

समाजवादी पार्टी के महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने यूपी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। प्रो रामगोपाल ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव में सूबे में करारी हार के बाद भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है। और पढ़ें