Lucknow News : वैश्य समाज की महिलाओं का राजनीतिक सशक्तीकरण जरूरी, नीरज बोरा बोले- संगठित होकर आगे बढ़ें

वैश्य समाज की महिलाओं का राजनीतिक सशक्तीकरण जरूरी, नीरज बोरा बोले- संगठित होकर आगे बढ़ें
UPT | भाजपा विधायक नीरज बोरा।

Jan 05, 2025 22:16

नीरज बोरा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में वैश्य समाज की महिलाओं ने बेहतर कार्य किया है। वैश्य समाज के लोगों को संगठित होकर समाज को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए।

Jan 05, 2025 22:16

Lucknow News : शिक्षा के क्षेत्र में वैश्य समाज की महिलाओं ने बेहतर कार्य किया है। वैश्य समाज के लोगों को संगठित होकर समाज को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए। यह बात इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) के प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा विधायक डा. नीरज बोरा ने कही। वह रविवार को सीतापुर रोड स्थित ब्रज की रसोई में इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्षों एवं महामंत्री की कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। 

17 मार्च को मनाया जाए वैश्य एकता दिवस 
नीरज बोरा ने वैश्य समाज की महिलाओं को राजनीतिक रूप से सशक्त करने पर जोर दिया। प्रत्येक जिला को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाते हुए ज्यादा से ज्यादा वैश्य समाज के लोगों को जोड़ा जाए। उनकी सदस्यता कराई जाए। सामाजिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर वैश्य समुदाय के लोगों को सशक्त बनाना है। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री डा. अजय गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष 17 मार्च को वैश्य एकता के प्रेरणापुंज, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन (आईवीएफ) के संस्थापक अध्यक्ष रहे स्मृति शेष रामदास अग्रवाल जी की जयन्ती को वैश्य एकता दिवस के रुप में मनाया जाये। क्षेत्रीय अध्यक्ष राम मोहन गुप्ता ने कहा कि



जयपुर में होगा आईवीएफ आईपीएल 
आईवीएफ आईपीएल जयपुर में छह से नौ फरवरी आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेश प्रभारी एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष जगमोहन गुप्ता, सह प्रभारी अमित वैष्णेय, विशाल जायसवाल, अनुरतन, राहुल अग्रवाल को बनाया गया हैं। कार्यक्रम में डा. अनिल गुप्ता, सुनील अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, विनोद गुप्ता, प्रदेश महिला अध्यक्ष डा. मिथिलेश अग्रवाल, जितेंद्र रस्तोगी, नीरज गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष अमित वैष्णेय, जगमोहन गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।

Also Read

COVID-19 से कम खतरनाक है HMPV, लेकिन लापरवाही हो सकती है जानलेवा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट...

7 Jan 2025 01:40 PM

लखनऊ HMPV Alert : COVID-19 से कम खतरनाक है HMPV, लेकिन लापरवाही हो सकती है जानलेवा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट...

HMPV (ह्यूमन मेटापनेयूमोवायरस) संक्रमण के अब तक देश के चार राज्यों में मामले सामने आ चुके हैं। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यह वायरस खांसी, बुखार और सांस की समस्या जैसे लक्षण पैदा कर सकता है और खासकर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों के लिए खतरनाक हो सकता है। डॉ.... और पढ़ें