जमघट पर्व पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की तस्वीर लगी हुई पतंगें भी आसमान में उड़ती दिखाई दीं।
उपचुनाव से पहले आसमान में सियासी दांव पेंच : सपा नेताओं ने '27 के सत्ताधीश'-जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा लिखी पतंग उड़ाई
Nov 02, 2024 19:17
Nov 02, 2024 19:17
त्योहारों पर भी सियासी खुमार
प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों पर हो रहे उपचुनाव नजदीक हैं। ऐसे में भाजपा और सपा समेत अन्य दल चुनावी मोड में नजर आने लगे हैं। उपचुनाव की नजदीकी के चलते तीज त्योहारों पर भी सियासी खुमार परवान चढ़ने लगा है। आज जमघट के पर्व पर बाजार में मोदी, योगी और अखिलेश-राहुल की पतंगें खूब पसंद की गईं। वहीं इस पर्व पर सपा नेताओं ने पीडीए वाली पतंग उड़ाई। पतंगों पर अखिलेश यादव और राहुल गांधी की तस्वीर बनी थी। सत्ताईस का सत्ताधीश वाली पतंग भी आसमान में दिखी। जुड़ेंगे तो जीतेंगे का नारा लिखी पतंग भी खूब उड़ीं। सपा नेताओं ने कहा कि यूपी विधानसभा उपचुनाव में अखिलेश यादव की पतंग पार होने वाली है।
जमीन से लेकर आसमान तक सियासी दांव पेंच
उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले सपा और भाजपा में पोस्टर वार देखने को मिल रहा है। भाजपा के 'बटेंगे तो कटेंगे' के जवाब में सपा नेताओं ने एक के बाद तीन पोस्टर लगाए। उनमें 'न बंटेंगे न कटेंगे 2027 में नफरत करने वाले हटेंगे', हिंदू मुस्लिम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे' के अलावा ‘9 का संदेश 27 का जनादेश पीडीए के अखिलेश’ का नारा दिया है। इस पोस्टर वार के चलते दोनों पार्टियों के बीच राजनीतिक बयानबाजी और प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है। यह प्रतिस्पर्धा आज जमीन से पतंगों के जरिए आसमान तक पहुंच गई। विधानसभा उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।
Also Read
2 Nov 2024 09:50 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी ने शनिवार को पत्नी मालिनी अवस्थी और पोती अहिल्या के साथ नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान की सैर की। और पढ़ें