मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी ने शनिवार को पत्नी मालिनी अवस्थी और पोती अहिल्या के साथ नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान की सैर की।
सीएम योगी के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने काला भालू-बंदर को लिया गोद : प्राणी उद्यान की निदेशक को सौंपा डेढ़ लाख का चेक
Nov 02, 2024 21:52
Nov 02, 2024 21:52
1994 में की गई थी योजना की शुरुआत
प्राणी उद्यान में अंगीकरण योजना की शुरुआत 1994 में की गई थी। इसका उद्देश्य वन्यजीवों के संरक्षण में लोगों की भागीदारी को बढ़ाना है। इस योजना के तहत देश और प्रदेश के नागरिक, शिक्षण संस्थान, उद्योगपति, प्रसिद्ध हस्तियां और बच्चे किसी जानवर या पक्षी को गोद लेकर उनकी देखभाल में योगदान दे सकते हैं। इस योजना से जुड़ने वाले व्यक्तियों को अडॉप्शन मेंबरशिप कार्ड, प्रशस्ति पत्र,और 80 जी के तहत कर में छूट का प्रमाण पत्र भी दिया जाता है। यह योजना पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीवों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम भी है।
वन्यजीवों को गोद लेने की अपील
अवनीश अवस्थी ने वन्यजीवों के खानपान और उनकी देखभाल के बारे में जानकारी की। उन्होंने वन्यजीवों के बाड़े को देखा। पशु चिकित्सक से उनकी स्वास्थ्य स्थिति, व्यवहार के बारे में भी पूछा। अवनीश अवस्थी और उनकी पत्नी ने लोगों से वन्यजीवों को गोद लेने की अपील की है।
Also Read
27 Nov 2024 12:05 AM
कांग्रेस के दिग्गज और सांसद राहुल गांधी की नागरिकता मामले में गृह मंत्रालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ बेंच में स्टेटस रिपोर्ट दी। मंत्रालय की ओर... और पढ़ें