Lucknow News : प्रमोद और साजिदा को सृजन सम्मान, कवियों ने अपनी रचनाओं से किया मंत्रमुग्ध

प्रमोद और साजिदा को सृजन सम्मान, कवियों ने अपनी रचनाओं से किया मंत्रमुग्ध
UPT | सृजन सम्मान से नवाजे गए प्रमोद श्रीवास्तव और साजिदा सबा

Dec 21, 2024 19:50

यूपी साहित्य सभा की ओर से शनिवार को 152वां सृजन सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कवि प्रमोद श्रीवास्तव को सृजन हिंदी सम्मान और शायरा साजिदा सबा को सृजन उर्दू सम्मान से नवाजा गया।

Dec 21, 2024 19:50

Lucknow News : यूपी साहित्य सभा की ओर से शनिवार को 152वां सृजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ कवि प्रमोद श्रीवास्तव को सृजन हिंदी सम्मान और शायरा साजिदा सबा को सृजन उर्दू सम्मान से नवाजा गया। प्रेस क्लब में कवि, लेखक और व्यंग्यकार सर्वेश अस्थाना, मुकुल महान, रविन्द्र सिंह, हसीब सिद्दीकी और विनोद शुक्ला ने दोनों को सम्मानित किया। सर्वेश अस्थाना ने बताया कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर पर दो दिवसीय भव्य 'सृजन उत्सव' का आयोजन किया जाएगा। 

कवि सम्मेलन में बही काव्य की सरिता
इस दौरान आयोजित कवि सम्मेलन में अरविंद झा, डॉ रुद्रमणि, डॉ सुभाष रसिया, जितेंद्र भास्वर, सच्चिदानंद शलभ, राजीव वत्सल, सरोज बाला, अनिता सिन्हा, रश्मि शफक, निशा सिंह नवल, प्रेम शंकर बेताब, पंकज मुसाफिर ने अपनी अपनी रचनाएं पेश कर वाहवाही लूटी।



कवियों ने बांधा समां 
इसके अलावा अनिता अरोड़ा, डॉ मीनाक्षी गंगवार, खालिद हुसैन, आलोक गुमशुदा, परी दीक्षित, रंगोली पंडित, दीपक सार्थक, स्वप्निल, गौरव गौरवांवित, गीतांजलि सिंह, सुनील कुमार, सत्यदेव सिंह, प्रतिभा श्रीवास्तव, मनमोहन बाराकोटि, अलका अस्थाना, महेश गुप्त महेश, राजेश राज, डॉ संदीप शर्मा, कीर्ति वाणी, प्रतिभा गुप्ता, जितेंद्र भास्वर अर्चना शुक्ला और श्रीश चंद्र दीक्षित ने अपनी कविताओं के जरिए मंत्रमुग्ध किया।

Also Read

एलडीए में 23 की रजिस्ट्री और 14 के प्लॉट किए गए फ्री होल्ड

21 Dec 2024 09:34 PM

लखनऊ सिंगल टेबल क्लीयरेंस डे : एलडीए में 23 की रजिस्ट्री और 14 के प्लॉट किए गए फ्री होल्ड

लखनऊ विकास प्राधिकरणमें 23 प्लॉटों की रजिस्ट्री और 14 को फ्री होल्ड किया गया। 12 लोगों के रिफंड की फाइल का निस्तारण किया गया। और पढ़ें