जिला अस्पताल से लेकर आयुष्मान आरोग्य मंदिर को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) प्रमाण पत्र दिलाने के लिए तैयारी जोर-शोर से चल रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य इकाइयों को कायाकल्प अवार्ड के लिए भी तैयार किया जा रहा है।
यूपी के 122 सीएचसी को कायाकल्प अवार्ड दिलाने की तैयारी : सात दिन में होगा मूल्यांकन, हर स्वास्थ्य इकाई के लिए तीन असेसर नियुक्त
Dec 23, 2024 16:15
Dec 23, 2024 16:15
हर सीएचसी के लिए तीन एसेसर नियुक्त
मिशन निदेशक डॉ. पिंकी जोवल ने बताया कि स्वास्थ्य इकाइयों का टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश के सभी अपर निदेशकों व मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जारी पत्र में निर्देश दिये हैं कि 24 से 29 दिसंबर के बीच इन सभी स्वास्थ्य इकाइयों का बाहय मूल्यांकन करा लिया जाए। हर स्वास्थ्य इकाई के लिए बाकायदा तीन-तीन असेसर और असेसमेंट की तारीख निर्धारित कर दी गई है।
इनका होगा मूल्यांकन
कानपुर व जौनपुर में सात-सात, बरेली व सिद्धार्थनगर में छह-छह, कानपुर देहात व शाहजहांपुर में पांच-पांच, लखनऊ, वाराबंकी, वाराणसी, बस्ती, संतकबीरनगर, आगरा, बुलंदशहर, भदोही व मथुरा में चार-चार, फतेहपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, संभल, पीलीभीत, बागपत, जीबी नगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, एटा, अलीगढ़, अंबेडकरनगर, मिर्जापुर व उन्नाव में तीन-तीन, अमेठी, औरेया, हाथरस में दो-दो, लखीमपुर खीरी, कासगंज, प्रयागराज में एक-एक सीएचसी का बाहय मूल्यांकन किया जाना है।
कायाकल्प अवार्ड के लिए जरूरी मानक
- बेहतर चिकित्सा सुविधा।
- स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई, स्वच्छता।
- अपशिष्ट पदार्थों के प्रबंधन और संक्रमण नियंत्रण पद्यति बेहतर।
Also Read
23 Dec 2024 07:45 PM
काकोरी के रहमान खेड़ा में बाघ को पकड़ने के लिए बनाए गए कन्ट्रोल रूम को सोमवार को प्रवेश द्वार पर स्थानांतरित कर दिया गया। साथ ही मचान के पास के एरिया को 'नो गो जोन' घोषित किया गया है। और पढ़ें