गोसाईंगंज स्थित जिला कारागार में निरुद्ध बंदी शानू सिंह (27 वर्ष) की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जेल प्रशासन मौत की वजह हार्ट अटैक बता रहा है।
जिला कारागार में बंदी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत : भाई ने जताई हत्या की आशंका, मजिस्ट्रियल जांच की मांग
Nov 01, 2024 16:08
Nov 01, 2024 16:08
मृतक के चेहरे पर चोट के निशान
इब्राहिमपुर नीलमथा निवासी शानू हत्या के मामले में दो महीने से गोसाईंगंज की जिला कारागार में निरूद्ध था। जेल प्रशासन के अनुसार सुबह शानू की तबीयत बिगड़ गई। जेल कर्मी आनन-फानन उसे लेकर बलरामपुर अस्पताल पहुंंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं बलरामपुर अस्पताल पहुंचे मृतक के बड़े भाई अजय ने बताया कि सुबह 7:15 बजे कारगार से जेलर का कॉल आया। उन्होंने बताया कि शानू को हार्ट अटैक पड़ा है। उसे इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल भेजा गया है। दस मिनट बाद फिर से कॉल आया और बताया गया कि शानू की मौत हो गई है। अजय ने बताया कि भाई के चेहरे पर चोट के निशान हैं। उन्होंने जेल में शानू की हत्या किए जाने की आशंका जताई है।
मजिस्ट्रियल जांच की मांग
मृतक शानू की मां कलावती ने अपने बेटे की अचानक हुई मौत की बात से सहमत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों के पैनल से कराए जाने के साथ ही उसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाए। इसके अलावा जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी उपलब्ध कराई जाए। जिससे बेटे की मौत की वजह सामने आ सके। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रियल जांच की भी मांग की है।
गोसाईंगंज थाने भेजा गया मामला
एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल ने बताया कि एक महिला अपने मृतक बेटे के मामले में शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। फिलहाल यह मामला कैंट थाने से जुड़ा नहीं है। भ्रमवश महिला थाने आ गई थी। महिला को पूरी जानकारी देकर अब गोसाईंगंज थाने भेजा गया है। गोसाईंगंज पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर कार्रवाई करेगी।
Also Read
1 Nov 2024 05:49 PM
उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में गर्मी का मौसम अभी भी जारी है, और नवंबर आ गया लेकिन तापमान में अभी बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आई है... और पढ़ें