उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) अपने 15 बस डिपो में मरम्मत निजी कंपनियों के जरिए कराएगा। अब इन डिपो में बसों की मरम्मत प्राइवेट फर्में करेंगी।
यूपी रोडवेज के 15 डिपो में बसों की मरम्मत करेंगी निजी कंपनियां : लखनऊ का अवध डिपो भी शामिल
Nov 04, 2024 21:28
Nov 04, 2024 21:28
15 डिपो में 1255 बसों का मेंटेनेंस
परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि यूपीएसआरटीसी की कार्यशालाओं की क्षमता बढ़ाने के लिए 19 डिपो के वर्कशॉप को आउटसोर्सिंग से निविदा पर दिए जाने के लिए टेंडर किया गया था। इसमें 15 डिपो के लिए टेंडर को मंजूरी दे दी गई है।
उन्होंने बताया कि 15 डिपो में कुल 1,255 बसों के लिए दरें तीन रुपए 57 पैसे प्रति किलोमीटर से लेकर 5.48 पैसे तक प्राप्त हुई हैं। इस निविदा के जरिए 15 डिपो वर्कशॉप में बस के मेंटेनेंस का काम निजी कंपनियों को दे दिया जाएगा, जिसमें मुख्य रूप से श्याम इंटरप्राइजेज, एसडीएल एंटरप्राइजेज, आर.के. ऑटोमोबाइल हैं।
तकनीकी कर्मचारियों की कमी मेंटेनेंस की समस्या
परिवहन मंत्री ने बताया कि शुरुआत में इस निविदा प्रक्रिया के सफल होने पर बाकी 100 डिपो का मेंटेनेंस का काम भी निजी कंपनियों को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यशालाओं में तकनीकी कर्मचारियों और अधिकारियों की कमी के कारण परिवहन निगम में बसों के मेंटेनेंस की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस निविदा प्रक्रिया से निजी कंपनियों को मेंटेनेंस करने का अवसर प्रदान किया जाएगा, जिससे कि अच्छी गुणवत्ता की बसों की मेंटेनेंस हो सकेगी। उन्होंने कहा कि नई तकनीक की बसों के मेंटेनेंस के लिए दक्ष एवं क्वालिफाइड मैकेनिक होने चाहिए। इस संविदा प्रक्रिया के पश्चात दक्ष मैकेनिक उपलब्ध हो सकेंगे।
निजी कंपनियों को सौंपे गए ये डिपो
लखनऊ का अवध डिपो, नजीबाबाद, हरदोई, जीरो रोड, ताज, साहिबाबाद, देवरिया, वाराणसी कैंट, सुलतानपुर, झांसी, बलिया, बांदा, बदायूं, इटावा और बलरामपुर डिपो शामिल हैं।
Also Read
5 Nov 2024 08:39 AM
वर्ष 2006 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पुलिस सुधारों को लेकर दायर याचिका में राज्य सरकारों को पुलिस अधिनियम में सुधार करने की अपेक्षा की गई थी। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सहित आठ राज्यों को डीजीपी की नियुक्ति संबंधी आदेश का उल्लंघन करने पर अवमानना नोटिस जारी किया था। और पढ़ें