थाईलैंड में महिला की मौत : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मरने से पहले कई जगह चोट का खुलासा, पुलिस ने मांगी राय

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मरने से पहले कई जगह चोट का खुलासा, पुलिस ने मांगी राय
UPT | थाईलैंड में महिला की संदिग्ध मौत

Jan 20, 2025 09:06

प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें चोटों का विवरण दिया गया है। हालांकि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में हुए पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

Jan 20, 2025 09:06

Lucknow News :  लखनऊ की प्रियंका शर्मा की थाईलैंड के एक होटल के बाथटब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में अब उनके डॉक्टर पति की मुश्किलें बढ़ सकती  हैं। प्रियंका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका के शरीर पर नौ एंटी-मॉर्टम यानी मौत से पहले लगी चोटों के निशान पाए गए हैं। चोटें सिर के पिछले हिस्से, दाहिने हाथ के कंधे से लेकर कोहनी तक, दाहिनी कलाई, बाएं हाथ के बाहरी हिस्से और पीठ के दाहिने हिस्से पर मिली हैं। ये चोटें सवाल खड़ा करती हैं कि प्रियंका को ये चोटें कैसे और कब लगीं। हालांकि, ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट थाईलैंड की है। फिर भी इससे सवाल तो उठ रहे हैं।

मौत का कारण स्पष्ट नहीं
प्रियंका के पिता सत्यनारायण शर्मा ने पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें चोटों का विवरण दिया गया है। हालांकि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में हुए पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। दूसरी ओर, थाईलैंड में हुए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मृत्यु का कारण रेस्पिरेटरी और ब्लड सर्कुलेशन फेल्योर बताया गया था।



पुलिस को मेडिकोलीगल राय का इंतजार
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार, केजीएमयू की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर विशेषज्ञों की राय मांगी गई है। पुलिस इस मामले में मेडिकोलीगल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि मौत के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। पुलिस ने मामले के नामजद आरोपी पति डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव से पूछताछ की है। पूछताछ में आशीष ने बताया कि प्रियंका की मौत बाथटब में डूबने से हुई है। जबकि प्रियंका के परिवार के अनुसार, इससे पहले 16 अगस्त 2022 को प्रियंका ने पीजीआई पुलिस स्टेशन में पति से जान का खतरा होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

2017 में हुई थी शादी, थाईलैंड में घूमने के दौरान हुई घटना
प्रियंका शर्मा की शादी 2017 में डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव से हुई थी, जो वृंदावन योजना सेक्टर-9 के एल्डिको सौभाग्यम अपार्टमेंट में रहते हैं। शादी के बाद प्रियंका और आशीष का एक बेटा हुआ। चार जनवरी को प्रियंका अपने पति और बेटे के साथ पटाया, थाईलैंड घूमने गई थीं। परिवार वहां एक पांच सितारा होटल में ठहरा हुआ था। आठ जनवरी की सुबह करीब तीन बजे आशीष ने प्रियंका के पिता सत्यनारायण को फोन कर बताया कि प्रियंका की बाथटब में डूबने से मौत हो गई है।

हत्या का मामला दर्ज, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से बढ़े सवाल
प्रियंका के पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। इसके बाद पीजीआई पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज कराया गया। मंगलवार को प्रियंका का शव थाईलैंड से लखनऊ लाया गया, जिसके बाद परिवार ने पोस्टमार्टम की मांग की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिली चोटों के कारण यह मामला और भी पेचीदा हो गया है। पुलिस इन चोटों के कारण और समय की गहराई से जांच कर रही है। इसके अलावा, प्रियंका की शिकायत और अन्य बिंदुओं को भी मामले की जांच में शामिल किया गया है।
 

Also Read

जीएसटी देने वालों पर लगा ब्याज-अर्थदंड सरकार ने किया माफ

20 Jan 2025 04:48 PM

लखनऊ यूपी के व्यापारियों को बड़ी राहत : जीएसटी देने वालों पर लगा ब्याज-अर्थदंड सरकार ने किया माफ

यूपी के व्यापारियों, छोटे और बड़े उद्यमियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने व्यापारियों के लिए एक अहम निर्णय लेते हुए 2017-2020 के बीच माल और सेवा कर (जीएसटी) पर लगाए गए ब्याज और अर्थदंड को माफ करने की घोषणा की है। और पढ़ें