उत्तर प्रदेश में लेखपाल बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में कुल 7994 रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द ही भर्ती अधियाचन जारी किया जाएगा। राजस्व परिषद ने इन पदों को भरने के लिए उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को भर्ती प्रस्ताव भेज दिया है।
यूपी में लेखपाल भर्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू : 7994 पदों के लिए जल्द ही निकलेंगे अधियाचन
Dec 26, 2024 01:13
Dec 26, 2024 01:13
- राजस्व परिषद ने यूपीएसएसएससी को भेजा प्रस्ताव
- 7994 रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द ही भर्ती अधियाचन जारी
- कुछ माह पहले भी लेखपाल के पदों पर हुई थी भर्ती
शार्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का परिणाम जारी
UPSSSC ने सहायक लेखाकार व लेखाकार के 1828 पदों और कनिष्ठ विश्लेषक खाद्य के 417 पदों पर चल रही भर्ती के लिए शार्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों का परिणाम मंगलवार को जारी किया है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक सभी अभ्यर्थी अब लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों की संख्या में कमी
आयोग के अनुसार, इन भर्तियों के लिए निर्धारित मानकों के तहत पदों के सापेक्ष 15 फीसदी अभ्यर्थियों की कमी देखी गई, जिसके कारण पीईटी 2023 के आधार पर शून्य या उससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को छोड़कर बाकी सभी आवेदकों को लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गई है।
आयोग की वेबसाइट पर देखें परिणाम
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने जानकारी दी कि सहायक लेखाकार और लेखाकार भर्ती में 5169 तथा कनिष्ठ विश्लेषक खाद्य के लिए 4746 अभ्यर्थियों को शार्ट लिस्ट किया गया है। अभ्यर्थी अपने परिणाम आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्य परीक्षा की तिथि, कार्यक्रम और शुल्क जमा करने की सूचना अलग से वेबसाइट पर दी जाएगी।
Also Read
26 Dec 2024 09:33 PM
प्रदेश सरकार महाकुंभ 2025 के दौरान उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य योजना बना रही है। पर्यटन विभाग की ओर से लगभग 5 एकड़ में उत्तर प्रदेश स्टेट पवेलियन का निर्माण किया जाएगा, जहां पर्यटक राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों और ह... और पढ़ें