Lucknow News : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में प्रदर्शन 10 दिसम्बर को, हिंदू संगठन निकालेंगे पदयात्रा

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में प्रदर्शन 10 दिसम्बर को, हिंदू संगठन निकालेंगे पदयात्रा
UPT | बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कल

Dec 09, 2024 22:43

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों, नृशंस हत्याओं और मंदिरों पर हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के नेतृत्व में 10 दिसम्बर 2024 को लखनऊ विश्वविद्यालय में एक विरोध यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

Dec 09, 2024 22:43

Lucknow News : बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों, नृशंस हत्याओं और मंदिरों पर हमलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। बांग्लादेशी हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के नेतृत्व में 10 दिसम्बर 2024 को लखनऊ विश्वविद्यालय में एक विरोध यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस विरोध प्रदर्शन में विभिन्न सामाजिक संगठनों और संस्थाओं का समर्थन प्राप्त होगा। मानवाधिकार जनसेवा परिषद और हिंद साम्राज्य पार्टी के सदस्य भी इसमें भाग लेंगे।

प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान
मानवाधिकार जनसेवा परिषद और हिंद साम्राज्य पार्टी ने नागरिकों से इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया है। 10 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे लखनऊ विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित होने वाली इस विरोध यात्रा में बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी।



कूटनीतिक तरीके से रोके अत्याचार 
हिंद साम्राज्य पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप तिवारी और मानवाधिकार जनसेवा परिषद के अध्यक्ष रूप कुमार शर्मा ने भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश के लिए विदेश सचिव को भेजे जाने की सराहना की है। साथ ही, उन्होंने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए कूटनीतिक प्रयासों को और मजबूत करने की अपील की है।

सैन्य कार्रवाई करने की मांग 
अध्यक्ष कुलदीप ने यह भी कहा कि बांग्लादेश पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएं और इस मुद्दे को विश्व मानवाधिकार आयोग और संयुक्त राष्ट्र संघ में उठाया जाए। इसके अलावा, अगर बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार और मंदिरों में तोड़फोड़ का सिलसिला जारी रहता है, तो भारत सरकार को बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा के लिए सैन्य कार्रवाई करने पर विचार करना चाहिए।

Also Read

बंटेंगे तो कटेंगे समेत सीएम योगी के इन बयानों की दुनिया भर में चर्चा, उपचुनाव में बने गेम चेंजर

26 Dec 2024 02:58 PM

लखनऊ Year Ender 2024 : बंटेंगे तो कटेंगे समेत सीएम योगी के इन बयानों की दुनिया भर में चर्चा, उपचुनाव में बने गेम चेंजर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान सियासी गलियारों में गूंजते ही हलचल मच जाती है। साल 2024 में सीएम योगी ने कई जबर्दस्त बयान दिए। इन बयानों से एक तरफ विपक्ष को आईना दिखाया तो दूसरी तरफ आमजन के दिल में उनकी छवि और मजबूत हुई। और पढ़ें