मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान सियासी गलियारों में गूंजते ही हलचल मच जाती है। साल 2024 में सीएम योगी ने कई जबर्दस्त बयान दिए। इन बयानों से एक तरफ विपक्ष को आईना दिखाया तो दूसरी तरफ आमजन के दिल में उनकी छवि और मजबूत हुई।
Year Ender 2024 : बंटेंगे तो कटेंगे समेत सीएम योगी के इन बयानों की दुनिया भर में चर्चा, उपचुनाव में बने गेम चेंजर
Dec 26, 2024 15:02
Dec 26, 2024 15:02
बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे
आगरा में राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर 26 अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह बयान दिया। उन्होंने कहा, "राष्ट्र से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। राष्ट्र तभी मजबूत होगा, जब हम सब एक रहेंगे।" यह बयान न केवल उत्तर प्रदेश, बल्कि देशभर में गूंजा। मुख्यमंत्री ने आगाह किया कि बांग्लादेश जैसी गलतियां भारत में नहीं होनी चाहिए। इस बयान ने सामाजिक एकता का संदेश दिया और भाजपा के चुनावी एजेंडे को धार दी।
सपा की टोपी लाल, कारनामे काले
कानपुर में 29 अगस्त को विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "समाजवादी पार्टी की टोपी लाल है, लेकिन कारनामे काले हैं।" उन्होंने आरोप लगाया कि सपा शासन में माफिया और अपराधियों का बोलबाला था। यह बयान सपा के शासनकाल की काली छवि को उजागर करने का एक बड़ा प्रयास था।
ओबीसी समाज में बजरंग बली की शक्ति
भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बैठक में 29 जुलाई को सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंदू समाज की एकता का आह्वान करते हुए कहा, "ओबीसी समाज में बजरंग बली की शक्ति है। हिंदू समाज को तोड़ने में लगे रावण की लंका के दहन में देर नहीं लगेगी।" इस बयान से उन्होंने विपक्षी दलों पर छद्म धर्मनिरपेक्षता के आरोप लगाए और सामाजिक एकता को प्राथमिकता दी।
माफिया-गुंडों के लिए बुलेट ट्रेन चलेगी
एक अगस्त को लखनऊ में गोमतीनगर की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा, "जो लोग महिलाओं की सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं, उनके लिए सद्भावना नहीं, बल्कि बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी।" यह बयान महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है
नौ नवंबर को मैनपुरी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "बबुआ अभी बालिग नहीं हुआ है। वह ऐसे काम कर देता है, जिससे मैनपुरी वालों के सामने संकट खड़ा हो जाता है।" यह बयान सपा नेतृत्व पर सीधा हमला था।
देख सपाई, बिटिया घबराई
आठ नवंबर को मीरापुर में विधानसभा उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री ने सपा शासनकाल की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, "2012-17 में नारा चलता था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई गुंडा। अब देख सपाई, बिटिया घबराई।" यह बयान महिला सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा के रुख को और मजबूत करता है।
भारत में राम-कृष्ण और बुद्ध की परंपरा ही रहेगी, बाबर-औरंगजेब की नहीं
सोलह दिसंबर को शीतकालीन सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री ने सांस्कृतिक और धार्मिक अस्मिता पर जोर देते हुए कहा, "भारत में राम, कृष्ण और बुद्ध की परंपरा रहेगी, बाबर और औरंगजेब की नहीं।" उन्होंने सवाल किया कि हिंदू शोभायात्रा मुस्लिम मोहल्ले से क्यों नहीं निकल सकती, जबकि मुस्लिम जुलूस हिंदू मोहल्लों से निकल जाते हैं।
जहां माफिया पैदा होते हैं, अखिलेश उस प्रोडक्शन हाउस के सीईओ
दस नवंबर को अंबेडकर नगर में सीएम ने सपा को "प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी" करार दिया। उन्होंने कहा प्रदेश का हर बड़ा अपराधी सपा के प्रोडक्शन हाउस का हिस्सा है। अखिलेश यादव इसके सीईओ और शिवपाल यादव ट्रेनर हैं।
रिक्शा चला रहा है औरंगजेब का खानदान
बीस दिसंबर को अयोध्या में श्रीमद्भागवत पाठ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने इतिहास पर टिप्पणी करते हुए कहा, जिन्होंने मंदिरों को अपवित्र किया उनका कुल और वंश नष्ट हो गया। आज औरंगजेब का खानदान कोलकाता में रिक्शा चला रहा है। इस बयान ने इतिहास को वर्तमान राजनीति से जोड़ते हुए एक मजबूत संदेश दिया।
Also Read
27 Dec 2024 02:12 AM
गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में गृह विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि 50 करोड़ से अधिक की सभी निर्माण परियोजनाओं का किसी टेक्निकल इंस्टिट्यूट द्वारा थर्ड पार्टी मासिक ऑडिट कराया जाए। और पढ़ें